28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई लोकल ट्रेन के यात्रियों में ‘फटका गैंग’ का आतंक, अब युवक ने गंवाया हाथ

Mumbai Local Train News: 22 वर्षीय युवक को लोकल ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर सफर करना बहुत महंगा पड़ा है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 21, 2024

mumbai_local_train.jpg

मुंबई लोकल ट्रेन

मुंबई लोकल ट्रेनों में आए दिन मोबाइल फोन चोरी की घटनाएं सुनने को मिलती रहती हैं। इसमें से कई मामले ‘फटका गैंग’ से जुड़े होते हैं। ‘फटका गैंग’ के लोग लोकल ट्रेन के दरवाजे पर खड़े यात्रियों पर किसी चीज से हमला करते है और उनका मोबाइल आदि सामान जब ट्रेन से गिर जाता है कि तो उसे लेकर रफू-चक्कर हो जाते है। ऐसी घटनाओं में कई बार यात्री की भी जान चली जाती है।

ठाणे में फटका गैंग ने ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना में 22 वर्षीय युवक स्थायी रूप से विकलांग हो गया है। युवक ने अपना एक हाथ खो दिया है। युवक ने कंधे से अपना हाथ खो दिया है। यह भी पढ़े-मुंबई के दहिसर इलाके में इमारत में लगी आग, मौके पर फायर ब्रिगेड, पुलिस मौजूद

नवी मुंबई के 22 वर्षीय शशिकांत कुमार को लोकल ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर सफर करना महंगा पड़ गया। शशिकांत ने फटका गैंग के चोरों के कारण कंधे से अपना हाथ गंवाना पड़ा है। वांगणी स्टेशन से शशिकांत दरवाजे पर खड़े होकर मोबाइल हाथ में लेकर यूज कर रहे थे। वह ठाणे की ओर लोकल से सफर कर रहे थे। लेकिन जैसे ही लोकल दिवा स्टेशन से ठाणे की ओर निकली चोर ने मोबाइल फोन छिनने के लिए शशिकांत पर हमला किया।

कैसे हुई घटना?

रविवार की रात 11:56 बजे दिवा रेलवे स्टेशन से ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म संख्या दो से ठाणे के लिए रवाना हुई, शशिकांत कुमार के मोबाइल पर चोर ने हाथ मारा। दरवाजे पर खड़े होने के कारण शशिकांत कुमार का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गए। युवक का बायां हाथ ट्रेन और ट्रैक के संपर्क में आ गया।

इस घटना के बाद रेलवे पुलिस की मदद से शशिकांत कुमार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने 29 साल के आरोपी गणेश शिंदे को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद सभी लोकल ट्रेन यात्री रेलवे पुलिस प्रशासन से फटका गैंग के खिलाफ ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे है। जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो।