21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई में भारी बारिश! अंबरनाथ-बदलापुर और कल्याण-कसारा लाइन बंद, 5 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, कई डाइवर्ट

Mumbai Local Train Update: कल्याण स्टेशन पर दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर तकनीकी समस्या (प्वाइंट फेल) आ गई है। जिससे कल्याण से कसारा की ओर जाने वाली और कसारा की ओर से आने वाली ट्रेनें नहीं चल रही हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 19, 2023

mumbai_local_train_rains.jpg

मुंबई में भारी बारिश से लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित

Kalyan Badlapur Ambernath Local: मुंबई और ठाणे में भारी बारिश (Mumbai Heavy Rain) हो रही है। शहर के विभिन्न निचले इलाकों में जलभराव से आम जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जबकि मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन सेवाएं (Mumbai Local Train) भी लड़खड़ा गयीं है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मूसलाधार बारिश के कारण मुंबई डिवीजन के अंबरनाथ-बदलापुर सेक्शन में जलजमाव हो गया है, जिस वजह से मध्य रेलवे की लोकल सेवा यहां ठप हो गई है। रेलवे ने एक बयान जारी कर बताया कि भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक पानी में डूब गया है। इसलिए अंबरनाथ-बदलापुर सेक्शन पर अप और डाउन दोनों लाइनों को सुबह 11 बजकर 5 मिनट से बंद कर दिया गया है। हालांकि मुंबई के सीएसएमटी (CSMT) से अंबरनाथ के बीच और बदलापुर से कर्जत (Badlapur to Karjat) के बीच ट्रेनें चल रही है। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में बारिश ने मचाया तांडव, 4 नदियां उफान पर, 2 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, NDRF तैनात

अंबरनाथ-बदलापुर लाइन के बाधित होने के बाद मध्य रेलवे ने कई मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि सोलापुर-मुंबई वंदे भारत समेत कई यात्री ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। 22160 चेन्नई-सीएसएमटी एक्सप्रेस को बदलापुर में ही रोक दिया गया। जबकि 22226 सोलापुर-सीएसएमटी वंदे भारत एक्सप्रेस, 22731 हैदराबाद-मुंबई सीएसएमटी को कर्जत-पनवेल-दिवा रूट पर डायवर्ट किया गया है।

रद्द और डायवर्ट ट्रेनों की पूरी लिस्ट यहां देखें-

कल्याण-कसारा लाइन बंद-

इस बीच, बारिश के चलते कल्याण स्टेशन पर दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर तकनीकी समस्या (प्वाइंट फेल हुआ) आ गई है। जिससे कल्याण से कसारा की ओर जाने वाली और कसारा की ओर से आने वाली ट्रेनें नहीं चल रही हैं। वहीँ, पनवेल और बेलापुर के बीच भी लोकल ट्रेने नहीं चल रहीं है। यानी बारिश से सेंट्रल के साथ-साथ वेस्टर्न और हार्बर लाइन की लोकल ट्रेनों के टाइम टेबल पर भी असर पड़ा है। लगभग सभी ट्रेनें देरी से चल रहीं है।


भांडुप में 5 साल की बच्ची की मौत

आज सुबह तड़के तीन बजे के करीब मुंबई के भांडुप इलाके (Bhandup House Collapse) में पांच मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल के स्लैब का हिस्सा गिरने से पांच वर्षीय बच्ची की जान चली गई। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के मुताबिक, पीड़ित की पहचान तासीन शेख (Tasin Shaikh) के रूप में हुई। घटना के तुरंत बाद उसे एसआरसी अस्पताल (SRC Hospital) ले जाया गया। जहां सुबह 05:24 बजे डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बारिश शुरू होने के बाद हाल के दिनों में शहर में घर गिरने की ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं।

मौसम विभाग ने आज (19 जुलाई) पालघर, रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि मुंबई, ठाणे, और रत्नागिरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मुंबई शहर और उपनगरों में आज भारी बारिश और कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है।