
मुंबई लोकल से जुड़ी बड़ी खबर, रविवार के दिन कई रूट्स पर है मेगा ब्लॉक
Mega Block Updates: मुंबई में रविवार के दिन अमूमन अलग-अलग कामों के मद्देनजर रेलवे की तरफ से मेगा ब्लॉक रखा जाता है। ऐसे में 14 अगस्त यानि कल रविवार को भी मध्य रेलवे पर मेगा ब्लॉक रहेगा। बताना चाहते हैं कि सुबह 10.48 बजे से दोपहर 3.49 बजे तक सीएसएमटी से छूटने वाली स्लो ट्रेनें CST-विद्याविहार के स्टेशनों के बीच फास्ट लाइन पर डायवर्ट की गई हैं।
14 अगस्त को सीएसएमटी-विद्याविहार स्टेशन और मध्य रेलवे के कुर्ला-वाशी अप और डाउन हार्बर रूट के बीच मेगाब्लॉक रहेगा। लेकिन रविवार के दिन वेस्टर्न रेलवे पर कोई मेगा ब्लॉक नहीं रखा गया है। हालांकि मुंबई सेंट्रल और माहिम के बीच शनिवार आधी रात को दोनों एक्सप्रेस लाइनों पर 4 घंटे का मेगा ब्लॉक जरूर चलाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार मध्य रेलवे पर सीएसएमटी-विद्याविहार के बीच अप और डाउन रूटों पर सुबह 10.55 बजे से दोपहर 3.55 बजे तक मेगा ब्लॉक रखा गया है। यही कारण है कि सीएसएमटी से सुबह 10.48 बजे से दोपहर 3.49 बजे के बीच चलने वाली धीमी लोकल ट्रेनों को सीएसएमटी-विद्याविहार स्टेशनों के बीच डाउन फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया गया है। ये ट्रेनें आगे के स्टेशनों पर फिर डाउन धीमी मार्ग पर चलेंगी।
वहीं हार्बर लाइन के कुर्ला-वाशी दोनों मार्गों पर सुबह 11.10 बजे से शाम 4.10 बजे तक मेगा ब्लॉक रहेगा। हालांकि ब्लॉक अवधि के दौरान सीएसएमटी-कुर्ला और वाशी-पनवेल स्टेशनों के बीच स्पेशल लोकल ट्रेनों को चलाया जाएगा।
Updated on:
13 Aug 2022 05:16 pm
Published on:
13 Aug 2022 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
