
Mumbai News : पुणे के महापौर में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
पुणे. महानगर क्षेत्र में एक बार पुनः कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं और राजनेता भी उसकी चपेट में आने लगे हैं। पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने स्वयं अपने ट्विटर अकाउंट पर संक्रमित हो जाने की जानकारी शेयर की है।इसी बीच शनिवार को ही कोरोना से जुड़ी एक बुरी खबर आई है, पिंपरी चिंचवड के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पार्षद दत्ता साने की कोरोना की वजह से मौत हो गई।
पुणे शहर में 4 जुलाई देर शाम तक 1199 कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा सामने आया। इसके साथ ही जिले में कुल मरीजों की संख्या 26146 तक पहुंच चुकी है।जो लोगो ओर प्रशासन में चिंता बढ़ा रहा है। पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने अपने ट्वीट में जानकारी दी कि उन्हें थोड़ा सा बुखार हो गया था। टेस्ट कराने पर वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने अपने समर्थकों को भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर वापस आएंगे। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।
एनसीपी पार्षद की कोरोना से मृत्यु
इससे पहले एनसीपी के पार्षद दत्ता साने की कोरोना से मौत की खबर आई। दत्ता साने एनसीपी के पुराने नेताओं में से एक थे और पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका में विरोधी पक्ष नेता भी रह चुके थे। 25 जून को उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ था, उसके बाद से ही लगातार उनका इलाज शुरू था। सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से शनिवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। दत्ता साने की मौत के बाद अन्य नगरसेवक भी डरे हुए हैं।
पुणे के आसपास फैल रहा कोरोना
कोरोना अब पुणे शहर के अलावा आसपास के छोटे शहरों में भी फैलना शुरू हो चुका है। पिंपरी चिंचवड भी इससे अछूता नहीं रहा है। दत्ता साने की मौत से प्रशासन और भी चौकन्ना हो चुका है, ताकि कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों पर लगाम लगाई जा सके। पुणे प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वो सोशल डिस्टेनसिंग और मास्क लगाकर बाहर निकलने के नियम का पालन अनिवार्य रूप से करें।
Published on:
05 Jul 2020 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
