26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai News: अजय देवगन को लगा बड़ा झटका, रिलीज के कुछ देर बाद ऑनलाइन लीक हुई ‘दृश्यम 2’

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देगवन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अजय देवगन को दृश्यम 2 के रिलीज होते ही एक बड़ा झटका लगा है। उनकी फिल्म इंटरनेट पर लीक हो गई हैं। इससे मेकर्स की परेशानी बढ़ गई है कि कहीं इसके चलते फिल्म की कमाई पर असर ना पड़े।

2 min read
Google source verification
drishyam_movie.jpg

Drishyam 2 Movie

Drishyam 2 Online Leaked: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिव्यूज मिल रहे हैं। अजय देवगन की दृश्यम 2 इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी। सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) स्टारर इस फिल्म का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज होने के कुछ घंटे बाद ही यह फिल्म अब ऑनलाइन लीक हो गई है। तमिल रॉकर्स जैसी कई पाइरेसी वेब साइट पर अजय देवगन की ये फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है।

आज रिलीज हुई 'दृश्यम 2' को फिल्म समीक्षकों की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कई लोग इस फिल्म के लिए पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं, लेकिन पाइरेसी की मार की वजह से 'दृश्यम 2' को बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'दृश्यम 2' को तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम, फ्लिमी जिला और मूवीरुल्स जैसी बाधित वेब साइटों पर फुल एचडी में क्वालिटी में ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। यह भी पढ़े: Maharashtra News: MVA छोड़ सकते है ऊद्धव ठाकरे, वीर सावरकर पर राहुल गांधी के दिए बयानों से खफा

ऐसे में इस ऑनलाइन लीक से यकीनन 'दृश्यम 2' के मेकर्स की परेशानियां काफी बढ़ जाएंगी। क्योंकि इस तरीके से फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कटौती हो सकती है। वहीं अगर आपको फिल्म का असली मजा लेने तो सिनेमाघरों में जाकर 'दृश्यम 2' जैसे सस्पेंस थ्रिलर का भरपूर आनंद लीजिए। फिल्म लीक होने का सीधा असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ सकता है। फिल्म लीक होने से मेकर्स को करोड़ों रुपए का नुकसान भी हो सकता है। इससे पहले 'लाल सिंह चड्ढा', 'थैंक गॉड', 'शमशेरा', 'एक विलेन रिटर्न्स' जैसी कई फिल्में इन वेब साइट्स पर लीक हो चुकी हैं।

'दृश्यम 2' को ऑनलाइन देखना पड़ सकता है भारी: जो लोग 'दृश्यम 2' को ऑनलाइन लीक के जरिए देख रहे हैं, उन्हें ऐसा करना भारी पड़ा सकता है। दरअसल 1957 कॉपीराइट अधिनियम के तहत पाइरेसी को एक अपराध रुप में मना गया है। अगर आपको फिल्म देखनी ही है तो अपने नजदीकी सिनेमा घरों में जाकर देखें। बता दें कि इससे पहले कुछ फिल्म के निर्माताओं ने सरकार की मदद से ऐसी वेबसाइट्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का प्रयास किया था। हालांकि, ये वेबसाइट्स किसी न किसी तरह वे प्रॉक्सी डोमेन का इस्तेमाल करके नया रास्ता खोज ही लेते हैं। बता दें कि अजय देवगन की 'दृश्यम 2' साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की मलयालम फिल्म 'दृश्यम 2' ऑफिशियल हिंदी रीमेक है।

बड़ी खबरें

View All

मुंबई

महाराष्ट्र न्यूज़

ट्रेंडिंग