
Gold Smuggling
मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने एक बार फिर दुबई से स्मगलिंग कर लाई गई गोल्ड की खेप जब्त की है। इंटरनेशनल मार्केट में इस खेप की कीमत करीब 4 लाख 53 हजार रुपये के आसपास बताया जा रहा है। इस दौरान कुल जब्त किया गया गोल्ड 9.1 किलोग्राम है। पहले मामले में दुबई से आए एक भारतीय यात्री के पास से 2.14 करोड़ रुपए मूल्य की 4.5 किलोग्राम गोल्ड डस्ट बरामद हुई। दूसरी बरामदी में, 24 कैरेट की सोने की छड़ें 1.4 किलोग्राम वजन और 72.79 लाख रुपये मूल्य की एक विमान से बरामद की गई।
कस्टम को मिली खुफिया सूचना के बाद हो रही चेकिंग के दौरान कस्टम की टीम ने इस खेप को जब्त करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट पर ही इस टीम ने करीब 18 करोड़ रुपये का गोल्ड जब्त किया था। यह खेप भी दुबई से तस्करी कर मुंबई लाई गई थी। यह भी पढ़ें: Mumbai News: सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी शिंदे गुट? शिवाजी पार्क में दशहरा रैली की इजाजत न मिलने पर सीएम ने कही यह बात
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को कस्टम द्वारा हुई कार्रवाई के दौरान टीम ने कुल 9115 ग्राम गोल्ड की खेप जब्त की है। यह कार्रवाई 30 सितंबर और 01 अक्टूबर को हुई थी। 6 विभिन्न मामलों में कस्टम की टीम ने कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला है कि स्मगलिंग गोल्ड की इस खेप की खपत हवाला और अन्य अवैधानिक गतिविधियों में करने वाले थे।
मुंबई एयरपोर्ट कस्टम ने पिछले महीने 29 सितंबर को 490 ग्राम कोकीन ले जा रही एक यात्री को पकड़ा था, जिसकी कीमत 4.9 करोड़ रुपये बताई गई। इसे यात्री अपनी सैंडल में बनाई गई एक स्पेशल छेद में छिपाकर रखा गया था। मामले में यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया. इससे पूर्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक बोलीवियाई महिला को 13 करोड़ रुपये मूल्य की 3.2 किलोग्राम ‘ब्लैक कोकीन’ के साथ गिरफ्तार किया।
बता दें कि मुंबई एयरपोर्ट पर गोल्ड की स्मगलिंग का का पहला मामला नहीं हैं। बल्कि पिछले महीने सितंबर में ही तीन बड़े मामले सामने आ चुके हैं। कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने 3, 10 और 28 सितंबर को भी गोल्ड की स्मगलिंग का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान कस्टम की टीम ने करीब 18 करोड़ रुपये से अधिक कीमत का गोल्ड जब्त किया था। गोल्ड की यह खेप चॉकलेट के रूप में और विधिवत रैपर में लिपटी हुई थी।
Published on:
03 Oct 2022 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
