
Mumbai Road Accident
मुंबई में बीएमसी की एक बार फिर पोल खुल गई है। सड़कों के गड्ढों को लेकर एक बार फिर विवाद पैदा हो गया है। हजारों करोड़ों के बजट के घोटाले का आरोप प्रत्यारोप हो रहा है लेकिन इन गड्ढों के चलते अपनी जान गवां चुके मृतकों के परिवार वाले पीछे बेबस और बेसहारा छूट जाते है। ऐसा ही एक परिवार नज़ीर शाह और छाया खिलारे का है। कुछ दिनों पहले तक ये दोनों अपने परिवार के साथ खुशी से गुजर बसर कर रहे थे, लेकिन 17 अगस्त की दोपहर को जो हुआ उसके बाद इनका परिवार पूरी तरह से टूट गया। जिसके पीछे का कारण और कुछ नहीं सिर्फ बीएमसी की लापरवाही और सड़क का एक गड्ढा है।
17 अगस्त को मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर एक दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई। पत्नी छाया खिल्लारे फिल्म लाइन में मेकअप आर्टिस्ट और पति नजीर शाह स्पॉट ब्वॉय का काम करते थे। ये दोनों काम करने के लिए अंधेरी में अपने घर से निकले और मीरा रोड की ओर जा रहे थे। तभी अचानक सड़क पर इतना बड़ा गड्ढा आ गया कि उसके बगल से भी जाना मुश्किल हो गया। यह भी पढ़ें: Maharashtra News: अमरावती में ड्रग्स तस्करी का हुआ भंडाफोड़, 435 किलो गांजा बरामद; 4 गिरफ्तार
बता दें कि सड़क पर इस गड्ढे में नज़ीर की बाइक फंसी और दोनों पति-पत्नी ट्रक की नीचे आ गए। जैसे ही दोनों सड़क पर गिरे, एक बड़ा डंपर उनको कुचल कर चला गया। इस घटना में दोनो पति पत्नी की मौत हो जाती है लेकिन पोल खुलने से बचने के लिए बीएमसी इस पर लीपा पोती कर देती है।
इतने बड़ा हादसा होने के बाद भी पास में कुछ दूरी पर उससे भी बड़ा गड्ढा था, जहां से गुजरने वाली गाड़ियों की स्थिति बेहद खराब है। एक्सप्रेस वे पर इतना बड़ा गड्ढा होने पर बीएमसी की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस घटना के बाद से नजीर के परिवार का बुरा हाल है। नज़ीर के दोनो बच्चे मां बाप के बिना अनाथ हो गए हैं। नज़ीर की मां ने बताया कि वे रोजाना की तरह काम पर निकले लेकिन लौट ही नहीं पाए। सिर्फ एक गड्ढे ने उनकी जान ले ली। अब उसके बच्चों की देखभाल कौन करेगा? मैं कितने दिन ही जी पाऊंगी, बच्चों से मैं रोज झूठ बोलती हूं कि तुम्हारे मम्मी-पापा अभी सो रहे हैं तुम बढ़े हो जाओगे तो उठ जायेंगे। नज़ीर और छाया की बेटी को हमने नानी के घर भेज दिया है।
इस मामले पर डीसीपी पुलिस ने कहा है कि अंधेरी से मीरा रोड की ओर एक कपल बाइक से जा रहा था, तभी पीछे से डंपर ने ठोकर मार दी, जिसके बाद दोनो डंपर के नीचे आ गए। इस हादसे में दोनो की जगह पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर हादसे के बाद स्थानीय लोगों और मनसे का आरोप है कि वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर गड्डे की वजह से ये हादसा हुआ है। पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपी डंपर चालक का नाम सलीम शेख है।
Updated on:
03 Sept 2022 08:59 pm
Published on:
03 Sept 2022 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
