
Mumbai News : राहत सामग्री बांटने में जुटे राजस्थानी समाज के लोग
उल्हासनगर. राधानगर युवक मित्र मंडल के सदस्य खुद महाराष्ट्र के विभिन्न बाढग़्रस्त जिलों में जाकर जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांट रहे हैं। संस्था के 10 सदस्यों का दल इन दिनों कोल्हापुर, सतारा और सांगली आदि जिलों में स्थित गांवों में गरीब और जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सामग्री बांटने में जुटा हुआ है। मूलत: राजस्थान के सीकर निवासी सागर शर्मा डुंडलोद के मूल निवासी जीतेंद्र जो यहां राधानगर में रहते हैं। वे अपने सहयोगियों के साथ कई दिनों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ठहरे हुए हैं और लोगों को खाने का सामान, कपड़े, साबुन, पेस्ट, सैनेटरी नैपकिन और चादरें बांट रहे हैं। सभी सदस्य अपना कामकाज छोड़कर सेवा कार्य में जुटे हुए हैं और मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं जिन्हें देखकर अन्य को भी प्रेरणा मिल रही है।
मुंब्रा में विद्यार्थियों को मुफ्त नोट बुक वितरित
मुंब्रा ञ्च पत्रिका. एनकेटी ट्रस्ट की ओर से मुंब्रा स्टेशन के पास शनि मारुति मंदिर में नोट बुक का वितरण किया गया। इसका लाभ मुंब्रा और कौसा सहित आस-पड़ोस के तमाम स्कूली विद्यार्थियों ने उठाया। इस अवसर पर कांतिलाल वाघमारे, इशहाक बिराजदार, मख्दूम मुजावर, अयाज खान, राजेंद्र झौझट, मनीष वाघमारे और नयन वाघमारे आदि मौजूद रहे।
रायपुरिया के विद्यार्थियों का हवाई सफर
मुंबई. रायपुरिया विद्यालय के 12 मेधावी विद्यार्थी व तीन अध्यापकों का एक दल पांच दिवसीय मुंबई प्रवास पर पहुंचा। 19 से 23 अगस्त तक आयोजित हवाई सफर की यह अनूठी योजना यात्रा सरकारी स्कूलों में बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए रायपुरिया से शुरू हुई और लगातार चल रही है और इसके परिणाम भी सकारात्मक मिले है। गांव के मोहन लाल माली व प्रवासी लोग इस यात्रा का पूरा खर्चा और व्यवस्था करते है। सरकारी स्कूलों में हवाई सफर की यह अनूठी योजना राजस्थान ही नहीं देश में अपनी तरह की अनूठी योजना है जिसके परिणाम स्वरूप विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा व उनके बौद्धिक विकास में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है।
Published on:
20 Aug 2019 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
