
Lalbaugcha Raja
महाराष्ट्र में इन दिनों गणेश उत्सव का धूम है। मुंबई के लालबाग के राजा का दर्शन करने के लिए दूर-दूर से भक्त दर्शन करने के लिए आ रहे है। भगवान गणेश का ऐसा ही एक भक्त मुंबई के ‘लालबाग का राजा’ के दर्शन करने पहुंचा है, जिसने अपने प्रण की वजह से करीब 770 किलोमीटर की दूरी मात्र 25 दिनों तक पैदल चलकर पूरी की।
ये गणेश भक्त गुजरात के जूनागढ़ जिले का रहने वाले है। 44 साल के समीर जगदीश भाई दत्तानी जो 770 किलोमीटर लंबी यात्रा कर मुंबई पहुंचे हैं। समीर जगदीश मुंबई पहुंचकर ‘लालबाग का राजा’ के दर्शन करेंगे। दत्तानी ने पिछले महीने 13 अगस्त को अपनी यात्रा शुरु की थी। 25 दिनों की लंबी पैदल यात्रा के बाद समीर जगदीश मीरा रोड पहुंच गए हैं। बुधवार को समीर जगदीश शाम 4 बजे तक लालबाग का राजा के दर्शन पाने के लिए पहुंच जाएंगे। यह भी पढ़ें: Maharashtra News: क्या है 'मिशन महाराष्ट्र'? शरद पवार के गढ़ में BJP लगाएगी पूरी ताकत, जानें देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा
बता दें कि समीर दत्तानी पेशे से एक प्राइमरी स्कूल के प्रिंसिपल रह चुके हैं। हाल ही में पदोन्नति हासिल कर वे अब गुजरात शिक्षा बोर्ड में शिक्षा निरीक्षक के तौर पर कार्यरत हैं। समीर दत्तानी ने बताया कि वे लालबाग के राजा के भक्त हैं और पिछले 5 सालों से लगातार उनके दर्शन करने के लिए मुंबई आते रहे हैं। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो साल से वे मुंबई नहीं आ सके।
समीर दत्तानी ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में जब मैंने लोगों को परेशानियों से जूझते देखा, लोग दवाइयों और आक्सीजन के लिए परेशान रहे थे। तभी मैंने यह प्रण लिया और यह तय किया कि अगर गणपति बप्पा ने काेरोना को खत्म कर दिया और लोगों का जीवन पटरी पर पहले जैसा चलने लगा तो तब मैं लाल बाग के राजा का दर्शन करने अपने पैरों पर पैदल चलकर आऊंगा।
दत्तानी ने आगे बताया कि वे यात्रा के दौरान प्रतिदिन करीब 30 से 32 किलोमीटर पैदल चलते हैं और रात को रूक कर आराम करते हैं। दत्तानी ने गुजरात के जूनागढ़ से 13 अगस्त को अपनी यात्रा शुरू की थी, जो 740 किलोमीटर की यात्रा पूरा करके मीरा रोड पहुंचे हैं और कल शाम तक लाल बाग पहुंच जाएंगे। समीर दत्तानी ने बताया कि गणपति बप्पा की दया से 25 दिन बीत जाने के बाद भी उनको कोई दिक्कत नहीं हुई। यात्रा के दौरान लोगों ने जगह-जगह मेरा सम्मान किया और मेरा प्रोत्साहन बढ़ाया और मेरे रहने, खाने की व्यवस्था भी की।
Updated on:
06 Sept 2022 10:20 pm
Published on:
06 Sept 2022 10:19 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
