11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Mumbai New: मंडल की ओर से जरूरतमंदों की हमेशा की जाती है मदद, ओम गणेश शिव साईं मित्र मंडल का 34वें वर्ष में प्रवेश

गणेश उत्सव 2019 ( Ganeshotsav 2019 ) में मुंबई भर में ओम गणेश शिव साईं मित्र मंडल ( Om Ganesh Shiva Sai Mitra Mandal ) इंदिरा नगर किशोर कुमार गांगुली मार्ग जुहू तारा रोड ( Juhu Tara Road ) पर हर साल की तरह इस साल भी लगातार 34वें वर्ष मंडल के अध्यक्ष अनिल पाटील की ओर से मशहूर गणपति बप्पा ( Famous Ganpati Bappa ) की स्थापना की

less than 1 minute read
Google source verification
Mumbai New: मंडल की ओर से जरूरतमंदों की हमेशा की जाती है मदद, ओम गणेश शिव साईं मित्र मंडल का 34वें वर्ष में प्रवेश

Mumbai New: मंडल की ओर से जरूरतमंदों की हमेशा की जाती है मदद, ओम गणेश शिव साईं मित्र मंडल का 34वें वर्ष में प्रवेश

मुंबई. ओम गणेश शिव साईं मित्र मंडल इंदिरा नगर किशोर कुमार गांगुली मार्ग जुहू तारा रोड पर हर साल की तरह इस साल भी लगातार 34वें वर्ष मंडल के अध्यक्ष अनिल पाटील की ओर से मशहूर गणपति बप्पा की स्थापना की गई है, जिसके देखने के लिए जुहू के साथ-साथ सांताक्रुज, विले पार्ले, बांद्रा, अंधेरी समेत तमाम इलाकों से आई भीड़ बप्पा के दर्शन के लिए लगी रहती है। समाजसेवक व मंडल के अध्यक्ष अनिल पाटील हर साल कई स्कूली बच्चों, जरूरतमंद, गरीब बच्चियों की शादी के खर्चे समेत साईं भंडारा, हनुमान भंडारा व अन्य कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं और लोगों को अपने मंडल की ओर से मदद करते हैं। इसी वजह से इस गणपति बप्पा के 10वें दिन विसर्जन में 10 से 15 हजार गणेश भक्तों की भीड़ इंदिरा नगर से लेकर जुहू चौपाटी तक बप्पा के विसर्जन तक ढोल बाजे के साथ चौपाटी के समुद्र में विसर्जित किया जाता है।