scriptMumbai News: Husband and wife made a special plan to grab 50 lakhs of insurance, the police disclosed the matter | Mumbai News: बीमा के 50 लाख हथियाने के लिए पति-पत्‍नी ने बनाया खास प्लान, पुलिस ने ऐसा किया मामले का खुलासा | Patrika News

Mumbai News: बीमा के 50 लाख हथियाने के लिए पति-पत्‍नी ने बनाया खास प्लान, पुलिस ने ऐसा किया मामले का खुलासा

locationमुंबईPublished: Oct 09, 2022 05:51:15 pm

मुंबई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा हैं। वाइफ ने हसबैंड की मौत से जुड़ी सभी डाक्यूमेंट्स को बीमा कंपनी के पास जमा कराई। इसमें पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट से लेकर केस डिटेल तक सभी डाक्यूमेंट्स शामिल थे। जब कंपनी ने इनकी अच्छे से जांच ताे सच सबके सामने आ गया।

mumbai_crime_branch.jpg
Crime
मुंबई की दिंडोशी से एक धोखाधड़ी वाला मामला सामने आ रहा हैं। दिंडोशी पुलिस (Dindoshi Police) ने धोखाधड़ी और जालसाजी के लिए पति-पत्‍नी के एक जोड़े को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में वाइफ ने बीमा के 50 लाख हथियाने के लिए पति की मौत की झूठी कहानी बनाई। लेकिन जब बीमा कंपनी ने इसकी बारीकि से जांच की तो सच सबके सामने आ गया और पति-पत्नी की पोल खुल गई।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.