31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai News Live : आर्थिक राजधानी में कारोबारियों का क्यों दम निकलता है चर्नी रोड स्टेशन का नाम सुनकर

दक्षिण मुंबई ( South Mumbai ) के व्यस्ततम रेलवे स्टेशन चर्नी रोड ( Cherni Road ) पर पिछले एक साल से यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है। ब्रिज ( Bridge ) का निर्माण अधूरा पड़ा है और स्टेशन ( Station ) से कनेक्टिविटी ( Conectivity ) की समस्या ( Problem ) से लोग परेशान है। इस समस्या को सुलझाने की मांग को लेकर मुंबई भाजपा के अध्यक्ष विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ( Western Railway GM ) के पास पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Binod Pandey

Nov 08, 2019

Mumbai News Live : आर्थिक राजधानी में कारोबारियों का क्यों दम निकलता है चर्नी रोड स्टेशन का नाम सुनकर

Mumbai News Live : आर्थिक राजधानी में कारोबारियों का क्यों दम निकलता है चर्नी रोड स्टेशन का नाम सुनकर

मुंबई. दक्षिण मुंबई के Patrika .com/miscellenous-india/visakhapatnam-cleanest-darbhanga-dirtiest-railway-station-1580373/" target="_blank">व्यस्ततम रेलवे स्टेशन चर्नी रोड पर पिछले एक साल से यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है। ब्रिज का निर्माण अधूरा पड़ा है और स्टेशन से कनेक्टिविटी की समस्या से लोग परेशान है। इस समस्या को सुलझाने की मांग को लेकर मुंबई भाजपा के अध्यक्ष विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के पास पहुंचे।

लोढ़ा ने रेलवे महाप्रबंधक से मांग की कि स्टेशन की कनेक्टिविटी आसान करने के लिए ब्रिज का निर्माण जल्द पूरा किया जाए और लाखों यात्रियों को हो रही परेशानी को समाप्त किया जाए। पश्चिम रेलवे के उपनगरीय रेलवे स्टेशन चर्नी रोड पर प्रतिदिन लाखों यात्रियों का आवागमन होता है उनमें से 90 प्रतिशत लोग चर्नी रोड पूर्व से स्टेशन पहुंचते हैं। चर्नी रोड के पूर्व क्षेत्र में मुंबई के सबसे पुराने व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं। पिछले डेढ़ साल से ब्रिज नहीं होने के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है। चर्नी रोड स्टेशन पर पिछले डेढ़ साल से ब्रिज टूटा हुआ है और नॉर्थ एंड पर भी ब्रिज की कनेक्टिविटी बंद कर दी गई है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है ईस्ट से वेस्ट जाने के लिए भी लोग परेशान हैं। प्लेटफार्म नंबर 4 के पास सड़क के ऊपर एक ब्रिज हुआ करता था।

जिस पर लोगों की आवाजाही रहती थी और काफी सुविधाजनक तरीके से वे आवागमन कर सकते थे। लेकिन पिछले साल नया ब्रिज बनाने के नाम पर उसे तोड़ दिया गया। लंबे समय से उस ब्रिज का काम बंद पड़ा है। महाप्रबंधक ने लोढ़ा को आश्वासन दिया कि महानगर पालिकाजैसे ही अपना काम पूरा कर लेगी, स्टेशन की कनेक्टिविटी सुधारने के बारे में रेलवे अपना काम तत्काल प्रभाव से पूरा कर लेगी। इस अवसर पर गिरगांव की नगरसेवक डॉ. अनुराधा पोतदार व भाजपा के कई पदाधिकारीभी मौजूद रहे।