
Phone
मुंबई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। मुंबई के उपनगर सांताक्रूज़ में एक 19 साल के युवक ने अपने घर पर वीडियो कॉल के दौरान अपनी प्रेमिका से झगड़ा करते हुए खुद को आग लगा ली। युवक की पहचान सागर परशुराम जाधव के रूप में हुई है। इस घटना में पीड़ित सागर जाधव करीब 30 प्रतिशत तक जल गया है और उसका एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
सागर जाधव का गणपति के एक पंडाल में जाने के बाद सोमवार रात को अपनी प्रेमिका के किसी खास सड़क से जाने को लेकर वीडियो कॉल पर झगड़ा हो गया था। इसके बाद गुस्से में सागर जाधव ने पहले खुद को आग लगाने की धमकी दी। इसी दौरान उसकी शर्ट के कॉलर में आग लग गई। इस घटना के समय सागर जाधव के परिवार के सदस्य घर पर थे, उन्होंने तुरंत आग बुझाई और उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। यह भी पढ़ें: Maharashtra News: रात को खाने में नहीं मिली बिरयानी तो पति ने पत्नी पर किया चाकू से हमला, हालत नाजुक
बता दें कि इस मामले में मुंबई पुलिस ने युवक का बयान दर्ज कर लिया है। युवक ने पुलिस से कहा कि उसके इस कदम के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है। इस मामले में पुलिस ने युवक की प्रेमिका से भी पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस किसी भी नतीजे पर अभी नहीं पहुंची है। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है।
बता दें कि कुछ महीनों पहले ऐसी ही एक घटना बिहार से सामने आई थी। बिहार में वीडियो कॉल पर ही एक शख्स ने अपनी पत्नी के सामने अपने आप को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। पति के सुसाइड कर लेने पर पत्नी ने भी अपने आप को आग लगा ली और जान देने का प्रयास किया था। इस घटना में पत्नी बुरी तरह से झुलसी गई थी जिसके बाद उसे एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।
Published on:
06 Sept 2022 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
