31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai News: स्कूटर पर गलत नंबर प्लेट लगाकर ट्रैफिक रूल तोड़ता रहा शख्स, पुलिस कार वाले को भेजती रही चालान

मुंबई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। यातायात नियमों को तोड़ने वाले लोगों के घर ट्रैफिक पुलिस ऑनलाइन चालान भेज रही हैं, लेकिन क्या होगा अगर किसी ने गाड़ी का नंबर प्लेट ही गलत लगा रखा हो। कुछ ऐसी मामला हाल ही में मुंबई में देखने को मिला हैं।

2 min read
Google source verification
man_breaking_traffic_rules_in_mumbai.jpg

Man Breaking Traffic Rules In Mumbai

मुंबई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। मुंबई पुलिस द्वारा यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियो आते रहते हैं। इसके बावजूद लोग ट्रैफिक रूल तोड़ते रहते हैं, जिसको लेकर अब ट्रैफिक पुलिस ने नए नियम भी बनाए हैं। मुंबई में यातायात के नियमों को गंभीरता लेते हुए और उन पर नजर बनाए रखने के लिए पुलिस ने हर गली-चौराहे पर कैमरे लगाए हुए हैं।

इसके साथ ही यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वाले लोगों के घर ट्रैफिक पुलिस ऑनलाइन चालान भेजती हैं, लेकिन क्या हो अगर किसी ने गाड़ी का नंबर प्लेट ही जानबूझ कर गलत लगा रखा हो। कुछ ऐसी मामला हाल ही में मुंबई में देखने को मिला। हाल ही में मुंबई में रहने वाले सुचित शाह नाम के शख्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि, कैसे रोजाना ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले एक वाहन चालक ने अपनी नंबर प्लेट बदल दी। इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने पर जब ट्रैफिक पुलिस चालान काटती थी, तो सुचित को वो चालान मिलता था। यह भी पढ़ें: Mumbai News: एक्सटार्शन का शिकार हुए पूर्व बैंककर्मी, ब्लैकमेल कर ऐंठ लिए लाखों रुपए; ऐसे बनाया शिकार

बता दें कि सुचित ने सोशल मीडिया पर स्कूटर ड्राइवर की नंबर प्लेट की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि यह शख्स रोजाना ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करता है। उसने अपने ई को एफ की तरह बनाने के लिए अपनी नेम प्लेट बदल दी। इस तरह मेरी कार के नंबर के साथ उसके सभी चालान आते हैं। मैं शिकायत करते-करते अब परेशान हो गया हूं। सुचित के इस पोस्ट पर तरह-तरह के रिएक्शन मिल रहे हैं।

सुचित ने बताया कि वो जितनी बार शिकायत करते हैं, उतनी बार सहयोग मिल जाती है लेकिन अब ये उनकी लाइफ का एक हिस्सा बन चुका है। जब लोगों ने उनसे पूछा कि उन्हें इस बारे में कैसे मालूम हुआ, तो उन्होंने बताया कि ये घटना जब कई बार हुई तो उन्होंने महाराष्ट्र परिवहन में नंबर चेक किया। इसके साथ में स्कूटर की फोटो भी थी, उन्हें भनक लग गई कि ये नंबर प्लेट का खेल है। अब तक उनके पास इस स्कूटर वाले के 4 चालान आ चुके हैं।