18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai News: मुंबई में 25 साल तक टिकाऊ सड़कें बनाने की योजना, इस विभाग की मदद लेगी BMC

मुंबई में अब बीएमसी मजबूत और टिकाऊ सड़के बनाना चाहती है। जो कम से कम 25 साल तक टिक सकें। साथ ही आम नागरिकों को गढ्ढों की परेशानी से भी निजात मिल सके। सड़कों के निर्माण में बीएमसी अब टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी की मदद लेगी।

2 min read
Google source verification
mumbai_road.jpg

Mumbai Road

मुंबई में अब बीएमसी एक्शन मोड में नजर आ रही है। सड़कों पर गड्ढों के चलते राहगीरों समेत आम नागरिकों की आलोचना झेल रही बीएमसी अब मुंबई में मजबूत और टिकाऊ सड़कें बनाने का फैसला किया है। मुंबई में 505 सड़कों का काम जारी है, जिस पर बीएमसी 2210 करोड़ रुपये ज्यादा खर्च कर रही है। इन सड़कों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बीएमसी टेक्निकल अडवाइजरी कमिटी की मदद लेगी।

बीएमसी रोड डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया कि हमारा प्रयास है कि आने वाले दो साल में मुंबई की सभी सड़कें सीमेंटेड बन जाएं। इसके लिए काम चल रहा है। हम यह भी प्रयास कर रहे है कि जो नई बनीं सड़कें न तो जल्दी खराब हों और न ही उनमें गड्ढे हों। हम मुंबई में ऐसी सड़कें बनाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं, जो अगले 25 साल तक टिकी रहें। यह भी पढ़ें: Maharashtra News: नांदेड़ में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के पांच सदस्यों की तालाब में डूबने से हुई मौत

सफर होगा आसान:
मुंबई में 505 में से 295 सड़कें बनाने का काम जारी है।
210 सड़कों का काम अगले दो साल में पूरा हो जाएगा।
इन सभी सड़कों के बनने के बाद मुंबईकरों का सफर बिल्कुल आसान हो जाएगा।

दो साल की योजना
मुंबई में 2055 किलोमीटर लंबी सड़कें हैं।
1000 किमी लंबी सड़कों को सीमेंटेड किया जा चुका है।
अगले दो साल में सभी सड़कों को सीमेंटेड करने की योजना है।

इस साल का लक्ष्य:
2022-2023 में 236.58 लंबी सड़कों को सीमेंटेड करने का लक्ष्य है।
इस साल 400 किमी लंबी अन्य सड़कों का कार्य प्रस्तावित है।
2023-2024 में शेष 423.51 किलोमीटर लंबी सड़कों को भी सीमेंटेड करने का लक्ष्य है।

कितने का टेंडर: बता दें कि बीएमसी ने मुंबई में 400 किमी लंबी सड़कों के निर्माण के लिए हाल में 5800 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया है। इस दौरान बीएमसी ने सड़कों की बेहतरी के लिए ठेकेदारों के साथ न्यू लाइफ साइकल पॉलिसी तैयार की है। इस पॉलिसी के तहत ठेकेदारों को 10 साल तक सड़कों की देखरेख करनी होगी।

बता दें कि इस साल मुंबई में 400 किमी सड़कों की सीमेंट कॉन्क्रीटिंग के लिए प्रस्तावित कार्यों में से मुंबई सिटी में 50 किमी सड़केंहै। पूर्वी उपनगर में 75 किमी और पश्चिम उपनगर में 275 किमी लंबी सड़कों को सीमेंटेड करने का फैसला किया गया है। इन सड़कों की क्वॉलिटी को बनाए रखने के लिए सड़क निर्माण की निगरानी के लिए एक क्वॉलिटी कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन भी नियुक्त किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

मुंबई

महाराष्ट्र न्यूज़

ट्रेंडिंग