
BMC
मुंबई में पार्किंग के लिए बीएमसी ने एक खास प्लान तैयार किया है। बीएमसी ने पार्किंग की प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने के लिए चारों वॉर्ड -ग्रांट रोड, वर्ली, अंधेरी वेस्ट और भांडुप में कुल 154 सड़कों को चुना है। यहां सोसायटियों में गाड़ियों की पार्किंग की प्रॉब्लम दूर करने के लिए बीएमसी पे करके रोड पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराएगी। यह पार्किंग सोसायटी के नजदीक की सड़क पर होगी, जो सीसीटीवी की निगरानी में रहेगी।
इन चार वॉर्डों में यह पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया जाएगा। हालांकि पार्किंग के मैनेजमेंट की पूरी जिम्मेदारी सोसायटियों की होगी। यह पार्किंग सुविधा बिल्डिंग में एक रूम एक गाड़ी की होगी। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि सोसायटियों में पार्किंग की जगह कम होने के चलते लोग अपनी गाड़ियों को सड़क पर ही खड़ी कर देते हैं, जो नियम के खिलाफ है। यह भी पढ़ें: Mumbai News: जर्जर इमारत में रहने को मजबूर 100 परिवार, दो साल पहले ही कट गया था बिजली और पानी कनेक्शन
अधिकारी ने बताया कि उन पर ट्रैफिक पुलिस जुर्माना लगाती है। अब बीएमसी ऐसी सोसायटियों के नजदीक कम आवाजाही वाली सड़क पर 'पे एंड पार्क' के तहत ऐसी गाड़ियों को वहां पार्क करने की व्यवस्था कराएगी। बीएमसी डी वार्ड में पे एंड पार्क योजना नेपियंसी रोड पर मॉडल रोड के तहत चालू करेगी। इस वॉर्ड में 35 रोड पर सोसायटियों के पास यह सुविधा उपलब्ध होगी।
बता दें कि एस वॉर्ड में पवई-भांडुप इलाकों में 34 रोड पर पार्किंग की व्यवस्था कराई जाएगी। अंधेरी पश्चिम में 50 से अधिक सड़कों को पार्किंग के लिए चुना गया है, इनमें लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स, सेकंड क्रॉस लेन, मिल्लत नगर और ओशिवारा पार्क रोड मौजूद है। वर्ली में 35 सड़कें पे एंड पार्क की सुविधा दी जाएगी। उनमें एसएस अमृतवर मार्ग, तुलसी पाइप रोड और गणपतराव कदम मार्ग शामिल है।
चारों वॉर्डों के असिस्टेंट कमिश्नर और एसोसिएशन एंड एडवांस्ड लोकैलिटी मैनेजमेंट समन्वय कर पे एंड पार्क की प्रॉब्लम को हल करेंगे। यहां बीएमसी जो पार्किंग बनाएगी, उसका शुल्क सोसायटियों से एक साल पहले एडवांस जमा करा लिया जाएगा।
पे एंड पार्क की ये है कैटिगरी
पहला: हेरिटेज बिल्डिंग, सरकारी और प्राइवेट ऑफिस जोन- यहां चार पहिया वाहनों से दिन में गाड़ी पार्क करने का 4 हजार 400 रुपये और रात में यह 2 हजार 200 रुपये महीना लिए जाएंगेदेना पड़ेगा।
दूसरा: कर्मशल जोन- यहां दिन में 2,970 रुपये और रात में 1485 रुपये मासिक शुल्क देना पड़ेगा।
तीसरा: सेमी रेजिडेंशल और सेमी कमर्शल जोन- दिन में 1,540 रुपये और रात में 770 रुपये गाड़ी खड़ी करने का शुल्क भरना पड़ेगा।
Updated on:
27 Aug 2022 04:58 pm
Published on:
27 Aug 2022 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
