scriptDrug Racket Busted: मुंबई में बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, 1400 करोड़ रुपये की MD ड्रग्स जब्त; पांच गिरफ्तार | Mumbai News: Police seize mephedrone worth Rs 1,400 crore, Five arrested | Patrika News

Drug Racket Busted: मुंबई में बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, 1400 करोड़ रुपये की MD ड्रग्स जब्त; पांच गिरफ्तार

locationमुंबईPublished: Aug 04, 2022 01:55:23 pm

Submitted by:

Subhash Yadav

महाराष्ट्र के मुंबई में पुलिस ने बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। बताना चाहते हैं कि एंटी नारकोटिक्स सेल ने 1400 करोड़ रुपये के एमडी ड्रग्स को जब्त किया है। साथ ही पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

Police seize mephedrone worth Rs 1,400 crore, Five arrested

मुंबई में बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़

Mumbai News: महाराष्ट्र के मुंबई में बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है। बताना चाहते हैं कि क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने 1400 करोड़ रुपये मूल्य के ड्रग्स को जब्त किया है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को भी अरेस्ट किया है। पुलिस ने कहा कि मुंबई से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक शख्स को नालासोपारा से पकड़ा गया है।
जानकारी के अनुसार मुंबई में एंटी-नारकोटिक्स सेल, वर्ली यूनिट ने बड़े ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। साथ ही पुलिस ने 1400 करोड़ रुपये के ड्रग्स को जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने 700 किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी) को भी जब्त किया है।
यह भी पढ़ें

नवी मुंबई के जेएनपीटी से दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने जब्त की 1320 करोड़ की हेरोईन

https://twitter.com/ANI/status/1555092135413960704?ref_src=twsrc%5Etfw
पुलिस का कहना है कि उन्होंने इस मामले के मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
जिसने मेफेड्रोन (एमडी) का निर्माण किया है। पुलिस ने जब मौके पर रेड की तो बड़ी मात्रा में मेफेड्रोन को वहां पाया। जिसे जब्त किया गया है। कहा जा रहा है कि आरोपी इसे खुद बनाता है और फिर बाजार में बेच देता था।
गौरतलब है कि नवी मुंबई के क्राइम ब्रांच की टीम ने इससे पहले एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने जो ड्रग्स जब्त किये थे उसकी बाजार में कीमत में 362.5 करोड़ थी। इस ड्रग्स की खेप को लेकर यह कंटेनर दुबई से नवी मुंबई के न्हावाशेवा पोर्ट पर लाया गया था। जिसे बाजार में जाने से पहले ही पुलिस ने रेड कर जब्त कर लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो