14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai News: बेरहम मां ने 3 साल की मासूम को उतारा मौत के घाट, शव को प्लास्टिक में पैक कर कूड़े के ढेर में फेंका; जांच में जुटी पुलिस

मुंबई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। मुंबई में एक बेरहम मां ने अपनी ही 3 साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया है। उसने पहले बेटी की हत्या की, फिर उसके शव को प्लास्टिक में डालकर कूड़े के ढेर में फेंक दिया। जब पड़ोसियों को इस घटना का पता चला तो सभी ने महिला की पिटाई की।

2 min read
Google source verification
mumbai_crime.jpg

Mumbai Crime

मुंबई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। मुंबई से सटे पालघर में एक महिला की बेरहमी सामने आई है, जिसने अपनी ही 3 साल की मासूम बेटी को मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने एक महिला को अपनी 3 साल की बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। ये घटना पालघर जिले के जवाहर इलाके की है। आरोपी महिला की पहचान अफसाना उर्फ तारा सुलेमानी के तौर पर हुई है, जिसकी उम्र 37 साल बताई जा रही है।

3 साल की मृतक मासूम बच्ची का नाम सना था। पुलिस ने बताया है कि बेरहम मां ने पहले बेटी को मौत के घाट उतारा, फिर उसके शव को प्लास्टिक के बैग में डालकर कूड़े के ढेर में फेंक दिया था। यह भी पढ़ें: Mumbai Dengue-Malaria: मुंबई में मलेरिया-डेंगू का तांडव, एक हफ्ते में 60 फीसदी से अधिक केस दर्ज; एक्सपर्ट ने जारी की चेतावनी

बता दें कि इस मामले में जवाहर स्टेशन के निरीक्षक अप्पासाहेब लंगरे ने बताया कि पालघर जिला ग्रामीण पुलिस ने आरोपी अफसाना को उसकी बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला ने बच्ची को पहले मौत की नींद सुलाया और उसके शव को प्लास्टिक के बैग में पैक कर दिया, जिसे उसने अपने घर के पास मौजूद एक बेकरी के नजदीक कूड़े के ढेर में फेंक दिया था। इसके बाद में रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने बच्ची की तलाश की तो उसका शव कूड़े के ढेर में पड़ा मिला था।

मर्डर का मकसद नहीं आया सामने: बता दें कि बच्ची का शव मिलने के बाद सभी ने मिलकर महिला की जमकर पिटाई की। अप्पासाहेब लंगरे ने बताया कि स्थानीय पुलिस को फ़ौरन इस घटना के बारे में जानकारी दी गई और उन्होंने हस्तक्षेप किया। पुलिस को बच्ची के शव पर चोट के निशान मिले, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन बच्ची की हत्या के पीछे का इरादा अभी तक पता नहीं चला है।