scriptMumbai News: Tender for buying computers in BMC will also be cancelled, allegation of scam worth crores | Mumbai News: बीएमसी में कंप्यूटर खरीदने का टेंडर भी होगा कैंसिल, करोड़ों के घोटाले का लगाया गया था आरोप | Patrika News

Mumbai News: बीएमसी में कंप्यूटर खरीदने का टेंडर भी होगा कैंसिल, करोड़ों के घोटाले का लगाया गया था आरोप

locationमुंबईPublished: Nov 12, 2022 07:53:41 pm

बीजेपी (BJP) के पूर्व नगरसेवक विनोद मिश्रा ने बताया कि बीएमसी आईटी डिपार्टमेंट के ऑफिसर और ठेकेदार के बीच गठजोड़ इतना मजबूत है कि 25 करोड़ रुपए के कंप्यूटर खरीदने के लिए जारी टेंडर में 2018-2019 से प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 100 करोड़ रुपये के टर्नओवर की शर्त लगा दी थी। यह शर्तें नियमों का साफ उल्लंघन हैं।

bmc.jpg
BMC
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) प्रशासन द्वारा किसी प्रॉजेक्ट के लिए टेंडर जारी करना और उस पर घोटाले का आरोप लगने के बाद उसे कैंसिल करना अब आम बात हो गई है। इसी कड़ी में कंप्यूटर खरीदी के लिए जारी किया गया 25 करोड़ रुपए का टेंडर भी शामिल हो गया है। बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में टेंडर को कैंसिल करने की मांगकी गई है। जल्द ही चहल इस पर फैसला ले सकते हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.