scriptPune Crime: Elderly got cheated of lakhs due to online dating, case registered | Pune Crime: ऑनलाइन डेटिंग के चक्कर में बुर्जुग को लगा लाखों का चूना, केस हुआ दर्ज | Patrika News

Pune Crime: ऑनलाइन डेटिंग के चक्कर में बुर्जुग को लगा लाखों का चूना, केस हुआ दर्ज

locationपुणेPublished: Nov 12, 2022 07:01:23 pm

महाराष्ट्र के पुणे जिले से एक ठगी का मामला सामने आ रहा हैं। ऑनलाइन डेटिंग की वजह से एक 79 साल के बुजुर्ग के साथ 17.10 लाख रुपये की ठगी हुई है। पीड़ित ने दिसंबर 2021 से जून 2022 के बीच ऑनलाइन डेटिंग एप के झांसे में आकर कई बार पैसे ट्रांसफर किए थे। पीड़ित को ऑनलाइन एप केजरिए एक महिला से मिलवाने का वादा किया गया था।

crime.jpg
Crime
महाराष्ट्र में रोजाना साइबर ठगी के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। शातिर महिलाएं झूठे प्यार का झांसा देखकर अक्सर लोगों से लाखों रुपए ऐंठ लेती हैं। इतना ही नहीं डेटिंग एप पर रजिस्ट्रेशन के नाम पर भी लोगों के साथ काफी धोखाधड़ी होती है। हालांकि ऐसे मामलों पर काबू पाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास करती रहती है। अब एक बार फिर डेटिंग एप के माध्यम से धोखाधड़ी हुई है। पुलिस ने बताया है कि ऑनलाइन डेटिंग एप्लिकेशन के माध्यम से 79 साल के बुर्जुग के साथ 17.10 लाख रुपए की ठगी हो गई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.