
Water Vending Machine
रेलवे ने यात्रियों के लिए एक बड़ा फैसला किया है। सेंट्रल रेलवे के यात्रियों के लिए मुंबई डिविजन के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनों लगाई जा रही है। इन मशीनों के जरिए 300 मिलीलीटर शुद्ध पानी महज 2 रुपये और पांच लीटर 25 रुपये में उपलब्ध होगा। कल्याण रेलवे स्टेशन में चार वाटर वेंडिंग मशीन लगाने का काम पहले ही पूरा हो चुका है और अब अलग-अलग स्टेशनों पर लगभग एक दर्जन अन्य मशीनों का काम चालू है, जो एक महीने के भीतर पूरा हो जाएगा।
यहां से एक यात्री कम से कम 300 मिलीलीटर और ज्यादा से ज्यादा पांच लीटर पानी ले सकता है, जिसे रिवर्स ऑस्मोसिस प्रोसेस के जरिए वाटर वेंडिंग मशीनों से शुद्ध किया जाता है। अगर वे अपने कंटेनर में पानी लेंगे तो दाम कम होगा। यह भी पढ़ें: Navratri 2022: नवरात्री के दौरान महाराष्ट्र के इन मंदिरोंं में लगा रहता है यहां भक्तों का तांता, पूरी होती है मनोकामना
फिलहाल नगर निकायों द्वारा आपूर्ति किए जाने वाले नल का पानी अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है। वहीं इस मामले में एक वरिष्ठ सीआर अधिकारी ने बताया कि हम उपनगरीय खंड के सभी मुख्य स्टेशनों को कवर करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। एक्स्ट्रा दो दर्जन मशीनों के इंस्टॉलेशन लिए टेंडरप्रोसेस पहले से ही प्रगति पर है।
वहीं, दूसरी तरफ रेलवे के इस फैसले का स्वागत करते हुए रेल यात्री परिषद के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बताया फिलहाल एक लीटर की बोतल 15 रुपए में मिलती है। वाटर वेंडिंग मशीन लगने के बाद यात्रियों को सस्ती दरों पर अच्छी गुणवत्ता वाला पानी उपलब्ध हो जाएगा। बता दें कि रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई-नई पहल कर रहा है। इसी के तहत रेलवे स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनें भी लगाई जा रही हैं।
Updated on:
22 Sept 2022 05:23 pm
Published on:
22 Sept 2022 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
