27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वक्फ कानून के खिलाफ मुंबई में प्रदर्शन, AIMIM नेता वारिस पठान को हिरासत में लिया गया

Waqf Bill Protest in Mumbai : कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मुंबई पुलिस ने भायखला में हिंदुस्तान मस्जिद के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 11, 2025

Waqf Bill AIMIM protest in Mumbai

मुंबई में वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में प्रदर्शन कर रहे एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान और पार्टी के कई अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यह प्रदर्शन मुंबई के भायखला इलाके में किया गया। जिसे स्थानीय मस्जिद ट्रस्टियों ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ आयोजित किया था।  

कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मुंबई पुलिस ने भायखला में हिंदुस्तान मस्जिद के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी।

प्रदर्शन में शामिल हुए वारिस पठान ने कहा, “भायखला मस्जिद के ट्रस्टियों ने हमें बुलाया था ताकि हम मोदी सरकार द्वारा लाए गए इस काले वक्फ कानून के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध दर्ज करें। हमारा यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण है और यह पूरे देश में जारी रहेगा। चूंकि यह मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और 16 अप्रैल को इसकी सुनवाई होनी है, इसलिए हम सरकार से अपील करते हैं कि इस कानून को वापस लिया जाए, ठीक वैसे ही जैसे पहले कृषि कानूनों को वापस लिया गया था।”

प्रदर्शनकारियों का दावा है कि वक्फ संपत्तियों से जुड़े अधिकारों पर यह संशोधन गंभीर असर डाल सकता है और इससे समुदाय की धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम संविधानिक दायरे में रहकर विरोध करती रहेगी और जब तक यह कानून वापस नहीं लिया जाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।  

पुलिस सभी हिरासत में लिए गए नेताओं को थाने ले गई और स्थिति को नियंत्रण में रखा। हालांकि वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं, और अब निगाहें 16 अप्रैल को होने वाली सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर टिकी हैं।