30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai: 1.24 करोड़ रुपये की गोल्ड ज्वेलरी लूट का मामला सुलझा, 1 आरोपी नालासोपारा से और दूसरा अहमदाबाद से गिरफ्तार

Dadar Crime News: मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन (Shivaji Park Police Station) ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की छह टीमों का गठन किया गया था।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 05, 2022

Gold Jewellery loot in dadar in Mumbai

मुंबई के दादर में सोने के गहनों की लूट

Mumbai Dadar News: मुंबई पुलिस ने 1.24 करोड़ रुपये के सोने के गहनों (Gold Jewellery) से जुड़े लूट के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने मध्य मुंबई के दादर इलाके में स्थित एक आभूषण की दुकान (Jewellery Store) से 1.24 करोड़ रुपये के सोने के गहने कथित रूप से चोरी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने बीते महीने दादर इलाके में मौजूद बड़े आभूषण स्टोर में हुई चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी 24 अगस्त को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे के बीच दुकान में घुसे और 1.24 करोड़ रुपये मूल्य के 2.4 किलोग्राम सोने के जेवर लेकर फरार हो गए। यह भी पढ़े-Nashik Crime: आधे दाम पर लक्जरी कार दिलाने का वादा कर 10 लाख की ठगी, केस दर्ज, आरोपी भागा

इस मामले में शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन (Shivaji Park Police Station) ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की छह टीमों का गठन किया गया था। अधिकारी ने कहा कि संदिग्धों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल नंबरों को खंगाला।

पुलिस ने मुख्य आरोपी को नाला सोपारा (Nalla Sopara) से पकड़ा, जबकि उसका साथी चोरी के गहने लेकर गुजरात के अहमदाबाद में भाग गया था, जहां से पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 1.894 किलोग्राम सोना और सोने को पिघलाने वाली एक मशीन बरामद की है।

Story Loader