
File Photo
Mumbai-Pune Expressway Accident: महाराष्ट्र में शुक्रवार को हुए दो भीषण सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर ट्रक-कार की टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की उम्र 26 और 24 साल बताई जा रही है। जबकि ठाणे के घोडबंदर रोड पर एक कंटेनर के पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में एक शख्स की जान चली गई।
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी गई। हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि ट्रक को पीछे से टक्कर मारने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने उस वाहन के चालक की तलाश शुरू कर दी है। ट्रक को पीछे से टक्कर मारने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया। हादसे की जांच चल रही है। पुलिस ने इस घटना को हिट-एंड-रन का मामला बताया है। यह भी पढ़े-शरद पवार के पोते रोहित को ईडी ने भेजा नोटिस, उद्धव गुट की किशोरी पेडणेकर को भी समन जारी
इससे पहले शुक्रवार तड़के ठाणे के घोड़बंदर रोड पर एक कंटेनर में भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। ठाणे नगर निगम ने कहा कि कंटेनर के पलटने के बाद उसमें आग लग गयी थी।
एक अधिकारी ने कहा, "शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर को ट्रैफिक पुलिस ने हाइड्रा की मदद से सड़क से हटाया. तीन घंटे की मशक्कत के बाद व्यस्त सड़क को यातायात के लिए पूरी तरह खोल दिया गया।"
घोड़बंदर रोड पर पलटने के बाद जलता हुआ कंटेनर-
Published on:
19 Jan 2024 09:39 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
