25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब ठाणे में बीए.5 स्वरूप के दो नए केस मिलने से बढ़ी चिंता; पढ़ें ताजा अपडेट

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। खासकर मुंबई में कोविड के मामलों में तेजी देखने को मिली है। इन सब के बीच ठाणे में BA.5 वैरिएंट के दो और केस मिले हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
deaths due to corona

deaths due to corona

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार बढ़ गई है। सूबे में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 2,956 नए केस दर्ज हुए हैं। साथ ही चार लोगों की मौत हुई है। खासकर मुंबई में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। यहां मंगलवार को 1700 से अधिक मामले रिपोर्ट हुए हैं। इन सब के बीच ठाणे में बीए.5 स्वरूप के दो और केस मिलने से चिंता बढ़ गई है। राज्य स्वास्थ विभाग ने यह जानकारी दी है।

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र के ठाणे में बीए.5 स्वरूप के दो नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों का वैक्सीनेशन हो चुका है। जिसमें एक महिला (उम्र 25 साल) और एक पुरुष (32 साल) का समावेश है। रिपोर्ट के अनुसार महिला 28 मई को संक्रमित हुई थी, जबकि पुरुष 30 मई को पॉजिटिव हुआ था। ठाणे में इससे पहले 400 से अधिक कोरोना के नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। महाराष्ट्र में फिलहाल मृत्य दर 1.86 फीसदी है। जबकि कोविड संक्रमण से ठीक होने की दर 97.90 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र में कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, मुंबई के बाद अब ठाणे में भी बढ़े तेजी से मामले; 24 घंटे के भीतर 616 नए केस दर्ज

गौर हो कि महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना ने चिंता बढ़ा दी है। मंगलवार को यहां कोविड के 1,724 नए केस दर्ज हुए हैं। साथ ही दो लोगों की मौत हुई है। जबकि नए 2,956 मामलों में सबसे अधिक केस मुंबई से ही हैं। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच गई है। राज्य में नए मामलों के सामने आने के बाद संक्रमितो की संख्या बढ़कर 79,15,418 पहुंच गई है। जबकि मृतकों की संख्या एक लाख 47 हजार 875 हो गई है। रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 77,49,276 पहुंच गई है।