
मुंबई की बार गर्ल बन गई क्राइम क्वीन
नागमणी पांडेय
मुंबई. पिछले दस वर्ष तक मुंबई के डांस बारो में बार गर्ल काम करने वाली एक लड़की बार गर्ल्स का काम छोड़कर पिछले दस वर्षों से मुंबई के ट्रेनों में यात्रियों की सामान चोरी करने वाली " क्राइम क्वीन" का पर्दाफाश वडालाजीआरपी ने किया है ।37 वर्षीय इस क्राइम क्वीन के खिलाफ 53 मामले दर्ज है इसने चोरी के पैसे से गोवंडी में फ्लैट खरीदे जाने का खुलासा हुआ है ।
जीआरपी ने गिरफ्तार किए क्राइम क्वीन का नाम यास्मीन पाशा शेख है । 26 जनवरी को एक शिक्षिका ने रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराया था कि वह ट्रेन के इंतजार में खड़ी थी तभी उसके पास एक बुरखा धारी महिला खड़ी थी ।उसके बाद से अचानक मंगलसूत्र गायब हो गया ।वडाला जीआरपी पुलिस ने शिकायत के आधार पर सीसीटीवी फुटेज की जांच किया ।जिसमें यास्मीन शेख का पहचान हुआ ।जिसके बाद वडाला जीआरपी ने गोवंडी उसके घर से गिरफ्तार किया ।यास्मीन के पास से साढ़े 5 तोला सोना ,चोरी के मोबाईल सहित आठ लाख के सामान बरामद किए गए है । साथ ही यास्मीन ने फ्लैट खरीदने के लिए 16 लाख रुपए दिए जाने का खुलासा हुआ है ।
बच्चे को शांत कराने के बहाने पर्स होता था साफ
यास्मीन चोरी करने के लिए छोटे बच्चे को लेकर ट्रेन में चढ़ती थी ।महिला डिब्बे में चढ़ने के बाद बच्चे को शांत कराने के बहाने महिलाओ के पर्स में हाथ डालकर उनके कीमती सामान चोरी कर लेती थी । चोरी के बाद स्टेशन पर उतरते ही सीसीटीवी कैमरे आए बचने के लिए चेहरे को बैग से ढक लेती रही ।जिसके कारण कई बार शिकायत के बाद भी पहचान नही हो पाता था ।
बार गर्ल से बनी क्राइम क्वीन
दस साल पहले वडाला के एंटोप हिल में रहने के साथ ही यास्मीन पहले बार गर्ल्स का काम करती थी ।लेकिन राज्य में डांस बार पर बंदी आने के बाद यास्मीन ने चोरी का रास्ता अपनाया । शुरुवात में चैन स्नेचिंग करने वाली महिलाओं के संपर्क में आई ।उसके बाद उसने चोरी करना शुरू किया । कुछ वर्ष पहले कुर्ला जीआरपी ने भी यास्मीन को विक्रोली स्टेशन से गिरफ्तार किया था | इसके खिलाफ कुर्ला जीआरपी ,एंटोप हिल पुलिस स्टेशन ,सीएसटी जीआरपी ,ठाणे , बोरीवली जीआरपी आदि जगहों पर मामले दर्ज है यास्मीन के दो विवाह हुए है उसे दो बच्चे है जिसमे से एक 15 वर्षीय लड़की महाबलेश्वर के बोर्डिंग स्कुल में पढ़ रही है ।
Published on:
17 Feb 2020 01:25 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
