31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai: पिता से पैसे ऐंठने के लिए बेटे ने रची अपहरण की झूठी कहानी, पुलिस ने किया पर्दाफाश

Mumbai Goregaon News: डीसीपी अजय बंसल ने बताया, “अपना कर्ज चुकाने के लिए 27 वर्षीय जितेंद्र जोशी ने खुद के अपहरण का झूठा नाटक किया और अपने परिवार से फिरौती मांगी। अदालत ने उसे 3 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jun 02, 2023

mumbai_goregaon_fake_kidnapping_case.jpg

आरोपी जितेंद्र जोशी

Mumbai Goregaon Fake Kidnapping: मुंबई के गोरेगांव इलाके से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बांगुर नगर (Bangur Nagar) लिंक रोड पुलिस ने 27 वर्षीय युवक को खुद के फर्जी अपहरण की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि दहिसर (Dahisar News) निवासी आरोपी ने अपने लोन का भुगतान करने के लिए अपने पिता से पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की लेकिन पैसे मिलने से पहले उसका पर्दाफाश हो गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी जितेंद्र जोशी (Jitendra Joshi) गोरेगांव पश्चिम में लिंक रोड (Goregaon Link Road) पर स्थित एक सुपरमार्केट में मैनेजर है। डीसीपी अजय बंसल ने बताया, “अपना कर्ज चुकाने के लिए 27 वर्षीय जितेंद्र जोशी ने खुद के अपहरण का झूठा नाटक किया और अपने परिवार से फिरौती मांगी। जोशी की पत्नी को उनके ही (आरोपी के) नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया और कॉलर ने उनसे 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी। शिकायत मिलने के बाद हमने 12 घंटे में उस शख्स को ढूंढ निकाला और पूछताछ के दौरान उसने सच बताया। अदालत ने जोशी को 3 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा है।" यह भी पढ़े-मुंबई के धारावी में खौफनाक वारदात, 20 वर्षीय युवती को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

मंगलवार की रात जब जोशी काम से घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने उसे फोन किया। हालांकि उसका फोन स्विच ऑफ था। रात करीब दो बजे जोशी की पत्नी को पति के व्हाट्सएप से एक वीडियो मिला। क्लिप में कथित तौर पर जितेंद्र फर्श पर लेटा हुआ दिख रहा था, उसके दोनों हाथ उसकी पीठ के पीछे बंधे हुए थे।

कुछ समय बाद पत्नी को व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें व्यक्ति ने जोशी को जिंदा छोड़ने के बदले 5 लाख रुपये की मांग की। फोन करने वाले ने परिवार से बुधवार सुबह 7 बजे ओबेरॉय मॉल (Oberoi Mall) में फिरौती की रकम लाने के लिए कहा। साथ ही पुलिस को सूचित करने पर जोशी को मारने की धमकी भी दी।

इसके बाद जोशी के पिता ने पूछताछ की और सुपरमार्केट के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि बेटा मंगलवार रात करीब 11.30 बजे वहां से निकल गया था। दूध वितरण का कारोबार करने वाले पिता (Milk Distribution Business) बांगुर नगर पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की अगुवाई में टीम गठित की गई। एक अधिकारी ने कहा, “इलाके के सीसीटीवी फुटेज को देखने पर पता चला कि जोशी अक्षय कुडू नामक अपने कर्मचारी के साथ बाहर जा रहा था। फिर हमने कुडू को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया।”

जांच में पता चला कि जोशी ने कथित तौर पर कुडू को वीडियो शूट करने और फिरौती की कॉल करने के लिए मजबूर किया था. आरोपी ने कुडू को बात न मानने पर काम से निकालने की धमकी दी थी। एक अधिकारी ने कहा, "बुधवार की रात कुडू की मदद से हमने जोशी को बांगुर नगर में पकड़ लिया।"

जनवरी में आरोपी की शादी हुई थी. पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसने हाल ही में विभिन्न फाइनेंस ऐप से लोन पर कई महंगे मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खरीदे थे, लेकिन जब अय्याशी करने में पैसों की कमी पड़ी तो उन्हें भी बेच दिए।

हालाँकि, जब ईएमआई का भुगतान नहीं हुआ तो रिकवरी एजेंट जोशी के घर पर आने लगे। उसे वसूली एजेंटों के घर आना अपमानजनक लगने लगा और उसने पैसों का इंतजाम करने के लिए सारी साजिश रची। जोशी को IPC की धारा 363, 385, 417 और 420 के तहत गिरफ्तार किया गया है। कुडू को मामले में गवाह बनाया गया है।

Story Loader