24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai: पगार मांगने पर लड़के का मुंडवाया सिर, निर्वस्त्र कर घुमाया, किया सुसाइड

Mumbai Prabhadevi News: किशोर कुछ महीने पहले वाराणसी से मुंबई काम की तलाश में आया था और उसे एक किराने की दुकान पर 12,000 रुपये प्रति माह की नौकरी मिली थी। लेकिन उसे छह महीनों तक पगार नहीं दिया गया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 16, 2023

Mumbai_police.jpg

मुंबई पुलिस

Mumbai Crime News: मुंबई में पगार मांगने पर कथित तौर पर प्रताड़ित किये जाने के बाद एक 18 वर्षीय लड़के ने आत्महत्या कर ली। एनएम जोशी मार्ग (NM Joshi Marg) पुलिस ने प्रभादेवी के कामगार नगर-2 में 18 वर्षीय पंकज जैसवार की आत्महत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि गिरफ्तार संदिग्धों संतोष चौरसिया और छोटे लाल प्रजापति ने जैसवार का सिर मुंडवा दिया और उसे निर्वस्त्र कर इलाके में घुमाया।

पुलिस के अनुसार, इससे आहत होकर किशोर ने कथित तौर पर 6 अप्रैल को अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बेटे की मौत की खबर पाकर पंकज के पिता रामराज जैसवार पुणे से मुंबई आए। लेकिन बेटे के शव को देखने के बाद रामराज को शक हुआ। यह भी पढ़े-अमित शाह के सुरक्षा बंदोबस्त में तैनात पुलिसकर्मी को बोनट पर 20 km तक घसीटा, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

पेशे से टैक्सी ड्राइवर रामराज ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि इलाके में पूछताछ करने पर उसे पता चला कि एक किराने की दुकान के मालिक और उसके कर्मचारियों ने पंकज का सिर मुंडवाया था और उसे निर्वस्त्र कर घुमाया था। दरअसल मृतक उसी किराने की दुकान पर काम करता था। आरोप है कि जब उसने बार बार अपना बकाया पगार मांग तो उसे प्रताड़ित किया गया।

किशोर कुछ महीने पहले वाराणसी से मुंबई काम की तलाश में आया था और उसे एक किराने की दुकान पर 12,000 रुपये प्रति माह की नौकरी मिली थी। हालांकि छह महीने तक काम करने के बावजूद उसे पगार नहीं दिया गया। इसके उलट बार-बार पैसे की मांग करने पर पीड़ित को अपमानित व प्रताड़ित किया गया।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और इस मामले में जल्द और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।