
मुंबई में बढ़ा टोल का बोझ
Mumbai Toll Tax: महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) ने मुंबई की सीमाओं पर स्थित टोल बूथों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत अगले महीने से टोल टैक्स (Mumbai Toll Tax New Rate) बढ़ाया जाएगा, जिससे वाहन चालकों को नया झटका लगने वाला है। मुंबई में पांच प्रवेश बिंदुओं पर टोल लिया जाता है। जिसके लिए ऐरोली, वाशी, दहिसर, मुलुंड में लाल बहादुर शास्त्री मार्ग (LBS) और मुलुंड में ही ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे (Eastern Express Highway) पर टोल प्लाजा बनाया गया हैं।
एमएसआरडीसी के तहत मुंबई के प्रवेश द्वार पर टोल दरें (Mumbai Toll News) बढ़ाई जाएंगी। इसके मुताबिक, 1 अक्टूबर से कारों के लिए 5 रुपये, मिनी बसों के लिए 10 रुपये, ट्रकों और बसों के लिए 20 रुपये टोल टैक्स की बढ़ोतरी होगी। सार्वजनिक निर्माण विभाग की 27 सितंबर 2002 की अधिसूचना में हर तीन साल में टोल दरें बढ़ाने का जिक्र है। उसी हिसाब से टोल बढ़ाया जा रहा है। यह भी पढ़े-मुंबई एयरपोर्ट बड़ा हादसा: भारी बारिश में उतर रहा प्लेन रवने से फिसला, 3 जख्मी, सभी उड़ानें ठप
टोल वृद्धि मुंबई की एंट्री मुलुंड-ऐरोली, पश्चिमी एक्सप्रेसवे पर दहिसर, पूर्वी एक्सप्रेसवे पर मुलुंड, मुलुंड-ठाणे मार्ग पर एलबीएस, वाशी में सायन-पनवेल हाईवे पर लागू होगी। 1 अक्टूबर से बढ़ी हुई टोल दर लागू होगी। अधिसूचना के अनुसार, 1 अक्टूबर 2026 को भी टोल रेट इसी तरह बढ़ाया जाएगा और ये बढ़ोतरी 2027 तक लागू रहेगी।
मुंबई में पांच प्रवेश बिंदुओं पर टोल वसूली 2002 से शुरू हुई और यह वसूली करीब 25 साल तक जारी रहने वाली है। 2002 में कारों के लिए यहाँ 20 रुपये, मिनी बसों के लिए 25 रुपये, ट्रकों/बसों के लिए 45 रुपये और भारी वाहनों के लिए 55 रुपये का टोल था। वर्तमान में कार के लिए टोल दर 40 रुपये, मिनीबस के लिए 65 रुपये, ट्रक/बस के लिए 130 रुपये है। वहीं भारी वाहनों से इन पांचों एंट्री पॉइंट्स पर 160 रुपये टोल वसूला जा रहा है।
Published on:
14 Sept 2023 08:25 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
