16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकल ट्रेन के यात्रियों को मोबाइल एप से मिलेगा टिकट

75 लाख से ज्यादा रेलवे यात्रियों को टिकट खरीदने में होने वाली परेशानी से बचाने में एक नया मोबाइल टिकटिंग एप खासतौर पर मददगार होगा।

2 min read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Jul 10, 2015

Railway launches mobile app

Railway launches mobile app

मुंबई। रोजाना रेल से
यात्रा करने वाले उपनगर के 75 लाख से ज्यादा रेलवे यात्रियों को टिकट खरीदने में
होने वाली परेशानी से बचाने में एक नया मोबाइल टिकटिंग एप खासतौर पर मददगार होगा।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बिना कागज वाली मोबाइल टिकट की यह व्यवस्था
पश्चिमी रेलवे के उपनगरीय रेल व्यवस्था पर चर्चगेट और दाहानु रोड के बीच गुरूवार को
उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि यह एप्प पहले एंड्रॉयड और विंडोज स्मार्टफोन पर
उपलब्ध होगा, लेकिन जल्दी ही इसे आईओएस जैसे अन्य मंचों पर भी लाया जाएगा। पश्चिमी
रेलवे के अधिकारी ने कहा कि मोबाइल टिकटिंग की यह एप्लीकेशन रोजाना रेल से यात्रा
करने वाले 75 लाख उपनगरीय यात्रियों के लिए शुरू की गई है और यह सुविधा उन रेल
अधिकारियों के प्रयासों का परिणाम है, जो तकनीक का इस्तेमाल सुनिश्चित करना चाहते
थे।

15 अगस्त तक सेवा की शुरूआत
उन्होंने कहा कि इस सुविधा का लाभ लेने
के लिए प्रयोगकर्ताओं को सबसे पहले अपने फोन के प्लेस्टोर से मोबाइल टिकट एप्प
यूटीएस (अनरिजर्वड टिकेटिंग सिस्टम) का नवीनतम वर्जन डाउनलोड करना होगा। जिन्होंने
पहले ही इस एप को डाउनलोड किया हुआ है, उन्हें बस इसे अपग्रेड करना है। इस एप्प की
कार्य प्रणाली की जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा कि यूटीएस एप्प डाउनलोड करने के
बाद प्रयोगकर्ताओं को टिकट की सॉफ्ट कॉपी उनके स्मार्टफोन पर ही मिल जाएगी। इस तरह
उन्हें टिकट लेने के लिए स्टेशनों पर कतारों में नहीं खड़ा होना पड़ेगा और न ही
स्वत टिकट देने वाली मशीन एटीवीएम पर ही जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भुगतान
आर-वॉलेट के जरिए होगा। यह मोबाइल फोन के जरिए अनारक्षित टिकट बुक करवाने के लिए
बनाई गई भुगतान व्यवस्था है। इसी बीच मध्य रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि पश्चिमी
रेलवे के यात्रियों की प्रतिक्रिया देखने के बाद वे इस साल 15 अगस्त तक इस सेवा की
शुरूआत कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image