मुंबई। रोजाना रेल से
यात्रा करने वाले उपनगर के 75 लाख से ज्यादा रेलवे यात्रियों को टिकट खरीदने में
होने वाली परेशानी से बचाने में एक नया मोबाइल टिकटिंग एप खासतौर पर मददगार होगा।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बिना कागज वाली मोबाइल टिकट की यह व्यवस्था
पश्चिमी रेलवे के उपनगरीय रेल व्यवस्था पर चर्चगेट और दाहानु रोड के बीच गुरूवार को
उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि यह एप्प पहले एंड्रॉयड और विंडोज स्मार्टफोन पर
उपलब्ध होगा, लेकिन जल्दी ही इसे आईओएस जैसे अन्य मंचों पर भी लाया जाएगा। पश्चिमी
रेलवे के अधिकारी ने कहा कि मोबाइल टिकटिंग की यह एप्लीकेशन रोजाना रेल से यात्रा
करने वाले 75 लाख उपनगरीय यात्रियों के लिए शुरू की गई है और यह सुविधा उन रेल
अधिकारियों के प्रयासों का परिणाम है, जो तकनीक का इस्तेमाल सुनिश्चित करना चाहते
थे।