21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुुंबई विद्यापीठ के ठाणे उपकेंद्र निर्माण में मनपा देगी 20 करोड़

भाजपा विधान परिषद ने की कुलगुरु से शिक्षकों की संख्या बढ़ाने की मांग

2 min read
Google source verification
Mumbai University

Mumbai University

ठाणे. मुबंई विद्यापीठ के ठाणे उपकेंद्र में इमारतों के निर्माण के लिए ठाणे मनपा ने कदम बढ़ाया है। मनपा इसके लिए 20 करोड़ रुपए की सहायता मुहैया कराएगी। मनपा आयुक्त संजीव जायसवाल ने गुरुवार को इसकी घोषणा की।
आयुक्त ने बताया कि उपकेंद्र को निधि मुहैया कराने के साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई है। इससे संबंधित प्रस्तावों को सदस्यों से मंजूरी प्राप्त करने के लिए मनपा की महासभा में लाया जाएगा।
कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य एड. निरंजन डावखरे की कोशिश के बाद मुंबई विद्यापीठ के ठाणे उपकेंद्र की समस्याओं को सुलझाने के लिए मनपा मुख्यालय में बैठक की गई थी।
बैठक में कुलगुरू डॉ. सुहास पेडणेकर, कोकण निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य निरंजन डावखरे, व्यवस्थापन परिषद सदस्य दिपक मुकादम, प्राचार्य डॉ. नरेशचंद्र, वाणिज्य और व्यवस्थापन विद्याशाखा के अधिष्ठाता डॉ. अजय भामरे, अधिसभा सदस्य महादेव जगताप, शशिकांत झोरे, ठाणे उपकेंद्र के निदेशक डॉ. चंद्रशेखर मराठे, भाजपा के नगरसेवक मनोहर डुंबरे आदि उपस्थित थे।


350 से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ले रहे


विद्यापीठ के ठाणे उपकेंद्र में बीबीए, एलएलबी, बीएमएस और एमबीए की पढ़ाई शुरू है, जिसमें 350 से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ले रहे हैं। वहीं बीबीए और एलएलबी की पढ़ाई के लिए स्थाई शिक्षकों के अभाव के कारण इसका विपरीत असर पड़ रहा था। विधान परिषद सदस्य निरंजन डावखरे ने 19 अक्टूबर को ठाणे उपकेंद्र का दौरा किया था। इस दौरे के दौरान ठाणे उपकेंद्र में व्याप्त विभिन्न समस्याएं सामने आई थीं। इसके बाद उन्होंने इस बारे में प्रभारी निदेशक डॉ. चंद्रशेखर मराठे के साथ चर्चा की। उस दौरान उन्होंने कहा था कि मनपा प्रशासन के पास कई मामले प्रलंबित हैं। इसके साथ ही उपकेंद्र की तरफ जाने वाला सडक़, मनपा परिवहन सेवा की बसों की कम संख्या, विद्यापीठ के बारे में दिशानिर्देश वाले फलक आदि पर भी विचार विमर्श हुआ। इसे लेकर विधान परिषद सदस्य डावखरे ने मनपा आयुक्त से संजीव जायसवाल से मुलाकात कर इस ध्यान आकृष्ट किया था, जिस पर मनपा आयुक्त ने गंभीरता दिखाई। मनपा आयुक्त जायसवाल ने बताया कि उपकेंद्र की इमारत को ओसी देने, टीएमटी बस सेवा की फेरियां बढ़ाने, उपकेंद्र की तरफ जाने वाले सडक़ का निर्माण करने, दिशासूचक फलक लगाने आदि कामों को शुरू किया जाएगा।


ठाणे उपकेंद्र का स्वतंत्र लिंक उपलब्ध होगा


नागरिकों की सुविधा और जानकारी के लिए ठाणे मनपा की अधिकृत वेबसाइट पर जल्द ही ठाणे उपकेंद्र का स्वतंत्र लिंक उपलब्ध होगा। इसके साथ ही प्रस्ताव को मनपा की महासभा में सदस्यों की मंजूरी के लिए लाया जाएगा। मुंबई विद्यापीठ के ठाणे उपकेंद्र के विस्तारीकरण योजना के तहत मूलभूत सुविधाएं, नई कॉलोनी और नए पाठ्यक्रमों का समावेश है। इसके साथ ही ठाणे मनपा के माध्यम से तैयार किए जाने वाले नवीन स्टार्ट-अप केंद्र में मुंबई विद्यापीठ को 30 हजार स्क्वायर फीट का भूखंड उपलब्ध कराया जा रहा है।