
मुंबई के हजारों घरों में 14 दिन के लिए पानी की कटौती
मुंबई के हजारों घरों में 14 दिनों के लिए पानी की कटौती (Water Cut in Mumbai) होने वाली है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने मंगलवार से 10 फीसदी पानी की कटौती की घोषणा की है। पाइपलाइन की मरम्मत के काम के चलते 27 फरवरी से शहर के विभिन्न इलाकों में पानी की कटौती की जाएगी।
बीएमसी के मुताबिक, पाली हिल जलाशय (Pali Hill Reservoir) में पुनर्वास कार्य किया जाएगा, इस वजह से 27 फरवरी से 11 मार्च तक बांद्रा और खार पश्चिम (एच-पश्चिम वार्ड) के कुछ क्षेत्रों में 10 फीसदी पानी की कटौती होगी। यह भी पढ़े-Bhayandar: पुल से पटरी पर कूदा युवक, रेल पुलिस ने ऐसे बचाई जान, देखें वीडियो
जिन इलाकों में 10% पानी की कटौती का सामना करना पड़ेगा उनमें गजदार बांध, दिलीप कुमार जोन, पाली माला जोन, खार पश्चिम का यूनियन पार्क जोन, दंडपाड़ा, कांटवाड़ी, शेरली राजन और बांद्रा पश्चिम के कुछ इलाके शामिल हैं।
बीएमसी एच-वेस्ट वार्ड में पाली हिल जलाशय के 600 मिमी पुराने जल इनलेट की मुख्य पाइप की मरम्मत और पुनर्वास का काम करेगी, जिससे पानी की आपूर्ति कम होगी। एच/वेस्ट वार्ड में नियमित जल आपूर्ति 11 मार्च के बाद फिर से शुरू हो जाएगी।
गौरतलब हो कि एच-वेस्ट वार्ड में 16 से 21 फरवरी तक पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई थी। तब नागरिक निकाय ने पाली हिल जलाशय की 600 मिमी व्यास वाले जल चैनल को दुरुस्त कर जलापूर्ति सुचारू किया था।
बीएमसी आने वाले दिनों में पूरे मुंबई के लिए पानी की कटौती की घोषणा कर सकती है। दरअसल शहर को पानी की आपूर्ति करने वाली सात झीलों में पानी का भंडार तेजी से कम हो रहा है। इस संबंध में जल्द ही अधिकारिक घोषणा हो सकती है।
Published on:
25 Feb 2024 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
