
Mumbai Water Cut : मुंबई उपनगर के कई हिस्सों में आज (24 मई) से 24 घंटे की पानी की कटौती हो रही है। बृहन्मुंबई महानगरपालिक (बीएमसी) ने बताया कि पूर्वी उपनगरों में तीन नगरपालिका वार्डों में शुक्रवार और शनिवार के बीच 24 घंटे पानी की कटौती होगी।
बीएमसी के मुताबिक, शहर के एन वार्ड (N Ward), एस वार्ड (S Ward) और टी वार्ड (T Ward) के कुछ हिस्सों में 24 मई से 25 मई तक 24 घंटे तक जल आपूर्ति बंद रहेगी।
बीएमसी अधिकारियों ने कहा कि गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड (जीएमएलआर) के चल रहे निर्माण के कारण मौजूदा 1,200 मिमी पाइपलाइन को मोड़ने का काम किया जा रहा है। यह पाइपलाइन वर्तमान में टी-वार्ड के मुलुंड इलाके में स्थित है।
एक अधिकारी के मुताबिक, पाइपलाइन का डायवर्जन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह वर्तमान में उस स्थान पर स्थित है जहां प्रस्तावित जीएमएलआर कॉरिडोर के फ्लाईओवर के लिए नींव बनाई जाएगी। पाइपलाइन के डायवर्जन का काम शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे के आसपास शुरू किया गया, जो अगले दिन यानी शनिवार सुबह 11.30 बजे तक पूरा होने की उम्मीद है।
इस काम के दौरान पानी की बर्बादी नहीं हो, इसलिए पानी की आपूर्ति रोकी जाएगी। जिसके चलते मुंबई के टी-वार्ड (मुलुंड) के अलावा, एस-वार्ड (भांडुप, नहुर, कांजुरमार्ग, विक्रोली) और एन-वार्ड (घाटकोपर) में पानी की आपूर्ति 24 घंटे के लिए प्रभावित रहेगी।
Updated on:
24 May 2024 03:28 pm
Published on:
24 May 2024 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
