1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई के कई इलाकों में 9 जनवरी को होगी पानी की किल्लत, बीएमसी ने दी बड़ी अपडेट

Mumbai Water Cut: बोरीवली हिल जलाशय का संरचनात्मक ऑडिट किया जाएगा, जिसके चलते पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 08, 2024

mumbai_water_supply_cut.jpg

मुंबई के हजारों घरों में नहीं आया पानी!

Water Cut in Mumbai: मुंबई के हजारों घरों में एक बार फिर पानी की आपूर्ति प्रभावित होने वाली है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के मुताबिक, 9 जनवरी को बोरीवली, कांदिवली और दहिसर के कई हिस्सों में पानी की किल्लत हो सकती है।

बीएमसी के मुताबिक, मुंबई के आर/साउथ (कांदिवली), आर/सेंट्रल (बोरीवली) और आर/नॉर्थ (दहिसर) वार्डों में 9 जनवरी को पानी का दबाव कम होगा। अधिकारियों ने बताया कि बोरीवली हिल जलाशय-2 (Borivali Hill Reservoir-II) का संरचनात्मक ऑडिट किया जाएगा, जिसके चलते पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। ऑडिट के लिए जलाशय को 9 जनवरी को अस्थायी रूप से खाली किया जाएगा। यह भी पढ़े-Mumbai: 8 महिला पुलिसकर्मियों से सीनियर्स ने किया रेप, वीडियो बनाया... मुख्यमंत्री को लिखे पत्र से हड़कंप


क्यों होगी पानी की किल्लत?

यह कार्य 9 जनवरी को दोपहर 1 बजे से रात 9 बजे के बीच 8 घंटे की अवधि में किया जाएगा। इस दौरान आर/साउथ, आर/सेंट्रल और आर/नॉर्थ वार्ड में जल आपूर्ति केवल बोरीवली हिल जलाशय-III से होगी। इस वजह से 9 जनवरी को प्रभावित वार्ड में पानी की आपूर्ति कम दबाव से होगी।

कौन-कौन से इलाके होंगे प्रभावित?

आर दक्षिण वार्ड- महिंद्रा एंड महिंद्रा, गुंडेचा, ठाकुर विलेज, समता नगर-सरोवा कॉम्प्लेक्स, ताकी, कांदिवली (पूर्व)

आर सेंट्रल वार्ड- बोरीवली (पूर्व), ला-बेलेजा और ला-विस्टा क्षेत्र

आर नॉर्थ वार्ड- केतकीपाड़ा, एकता नगर, दहिसर टेलीफोन एक्सचेंज, घरतनपाड़ा नं. 1 और 2, गणेश मंदिर रोड, अष्ट विनायक चॉल, दहिसर (ईस्ट), दहिसर पुलिस स्टेशन क्षेत्र, किसन नगर, शिव वल्लभ मार्ग, मारुती नगर, रावलपाडा, एनजी उद्यान, रिव्हर उद्यान, गावडे नगर, भोईर नगर, मिनी नगर, एसएन दुबे मार्ग, संत कबीर मार्ग, ज्ञानेश्वर नगर, कोकणीपाडा, संत नामदेव मार्ग, वाघदेवी नगर, केशव नगर, राधाकृष्ण नगर, धारखाडी, सुहासिनी पावसकर मार्ग, मेंदोडा कुंपण, भोईर कुंपन, सिद्धनाथ मिश्रा कुंपन, संत मीराबाई मार्ग, राज नगर, सुयोग नगर, वैशाली नगर, नरेंद्र कॉम्प्लेक्स, र्धमान औद्यगिक परिसर, डायमंड इंडस्ट्री आदि।