26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई में फिर पानी की कटौती! इन इलाकों में 12 घंटे जलापूर्ति होगी प्रभावित, BMC ने दी ये अपडेट

Mumbai Water Cut: भांडुप में तानसा जल चैनल में पानी रिसाव हो रहा था, जिसे तुरंत ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 25, 2024

mumbai_bmc_water_supply_news.jpg

भांडुप में पानी की कटौती

Water Cut in Bhandup: मुंबई के कई इलाकों में लोगों को एक बार फिर पानी की कटौती का सामना करना पड़ रहा है। अत्यावश्यक मरम्मत कार्य के कारण आज (25 जनवरी) कुछ क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बताया कि भांडुप पश्चिम क्षेत्र में 1800 मिमी व्यास वाली पानी की पाइपलाइन की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।

बीएमसी के जल विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को श्रीराम पाड़ा के पास 1800 मिमी तानसा पाइपलाइन से रिसाव शुरू हो गया। इसके चलते जल विभाग ने तत्काल मरम्मत कार्य शुरू किया और पानी की आपूर्ति धीमी कर दी गई। यह भी पढ़े-मुंबई के सांताक्रूज में 5 मंजिला इमारत में बड़ी आग, कई वाहन जलकर खाक, कोई हताहत नहीं (VIDEO)

भांडुप में तानसा जल चैनल में पानी रिसाव हो रहा था, जिसे तुरंत ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है। बीएमसी ने बताया कि पाइपलाइन की मरम्मत के काम के कारण भांडुप पश्चिम में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। बीएमसी ने कहा कि इस काम को पूरा करने में करीब 12 घंटे लगेंगे। तब तक जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

भांडुप पश्चिम के जिन इलाकों में पानी की आपूर्ति की अधिक समस्या होगी, वे ज्यादातर ऊंचाई वाले इलाके हैं। इसमें मुंबई उपनगर का श्रीरामपाड़ा, तुलशेतपाड़ा, वाघोबावड़ी, रामनगर, तनाजेवाड़ी, रावते कंपाउंड, त्रिमूर्ति नगर, शिवाजी नगर, नारदास नगर, टेम्बीपाड़ा, साईं हिल, साईं विहार, सोनापुर के कुछ हिस्से, खिंडीपाड़ा, गांवदेवी रोड, गांवदेवी हिल, मरोडा हिल, गणेश नगर और सर्वोदय नगर शामिल है।

इस मरम्मत कार्य के कारण भांडुप जलाशय, रमाबाई नगर पंपिंग, महात्मा फुले नगर पंपिंग सप्लाई और एस्फाल्ट कंपनी से पानी की आपूर्ति भी प्रभावित होगी।