
Arrest
मुंबई में एक महिला ने अपने कारोबारी प्रेमी से 5 लाख रुपए की मांग कर डाली। कारोबारी ने 5 लाख की मोटी रकम देने से इनकार कर दिया जिसके बाद गुस्से में महिला ने अपने कारोबारी लवर का ही अपहरण कर लिया। महिला ने किराए के 2 बाउसंरों को भेज कर कारोबारी प्रेमी को उसके सायन स्थित ऑफिस अपहरण करवा लिया। आरोपी महिला के कारोबारी के साथ अवैध संबंध थे। इस मामले में धारावी थाने के सीआई विजय खंडालगांवकर ने कहा कि कारोबारी की शिकायत पर थाने में मामला दर्ज किया गया है। तीनों को अपहरण करने सहित जबरन वसूली करने व अवैध तरीके से बंधक बनाने की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि कारोबारी ने पुलिस से कहा कि उसके आरोपी महिला के साथ अवैध संबंध थे। इस वजह से दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बने।कारोबारी ने कहा कि वह जब भी महिला से शारीरिक संबंध बनाता था। उसके बदले उसे पैसे भी देता था। कुछ दिनों बाद महिला उस पर मोटी रकम देने का दबाव बनाने लगी। उसने कारोबारी से चंद रोज पहले 5 लाख रूपए देने की मांग की। यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: शिवसेना में किसकी वजह से पड़ी फूट, शरद पवार या देवेंद्र फडणवीस? जानें MNS प्रमुख राज ठाकरे ने क्या कहा
इसके बाद कारोबारी प्रेमी ने महिला से दूरी बना ली। इसके बाद आरोपी महिला उसे फोन करके सायन परेशान करने लगी। पुलिस ने बताया कि महिला ने कारोबारी को उससे मिलने की धमकी भी दी। पुलिस ने बताया कि 18 जुलाई को महिला ने दो बाउंसर को कारोबारी के ऑफिस भेजा। इसके बाद उसे अगवा कर ठाणे स्थित एक फ्लैट में ले जाया गया। वहा ले जाकर कारोबारी के कपड़े उतार कर उससे मारपीट की। बाद में दोनों बाउंसरों ने कारोबारी से रूपए देने की मांग की। दोनों बाउंसर कारोबारी को एक एटीएम के पास लेकर गए। इसके बाद उससे 60 हजार रूपए बैंक अकाउंट में भेजने की बात कही।
बता दें कि दोनों बाउंसर ने कारोबारी को डोंबिवली स्थित उसके घर ले गए। इसके बाद कारोबारी ने अपनी पत्नी से छुपाकर घर में रखी तिजोरी से 2 लाख कीमत का गोल्ड लाकर दोनों दोनों बाउंसर को दे दिया। कारोबारी ने बाकी की रकम का भुगतान एक दो दिन में करने की अपील की। इसके बाद बाउंसरों ने कारोबारी को छोड़ दिया। सीआई विजय खंडालगांवकर ने बताया कि पीड़ित की ओर से मामला दर्ज करवाने के बाद सभी आरोपियों गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है।
Updated on:
23 Jul 2022 11:03 pm
Published on:
23 Jul 2022 11:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
