30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai: रेलवे स्टेशन पर मस्ती पड़ी भारी! कांदिवली में लोकल ट्रेन की चपेट में आया युवक, पलभर में गंवाई जान

Mumbai Local Train Accident: रेल प्रशासन बार-बार जनता से अपील करता है कि सभी लोग ट्रेन से यात्रा करते समय सावधानी बरतें। लेकिन कई लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं और इस तरह के हादसे का शिकार बनते है। वहीँ, इस घटना से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर मस्ती करना कितना भारी पड़ सकता।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 22, 2022

Mumbai Local Train Crime news

मुंबई लोकल में महिला से अश्लील हरकत

Mumbai Local Train Accident in Kandivali: अगर आप रेलवे प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हैं तो सावधान! मुंबई में एक दर्दनाक घटना घटी है, जिसमें एक युवक को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें युवक कुछ लोगों के साथ कांदिवली स्टेशन पर नजर आ रहा है। लेकिन कुछ ही समय बाद वह लोकल ट्रेन की चपेट में आ जाता है।

कांदिवली रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है। युवक रेलवे प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों के साथ मस्ती करते दिख रहा हैं। इस दौरान युवक अचानक प्लेटफार्म से पटरी की ओर झुक जाता है और उसी समय पीछे से आ रही लोकल ट्रेन की चपेट में युवक आ जाता है। यह भी पढ़े-Mumbai Crime: पति के भतीजे से हुआ इश्क, तो 22 वर्षीय पत्नी ने कर दिया यह बड़ा कांड, ऐसे खुली पोल

यह घटना 21 जुलाई की शाम 4.40 बजे कांदिवली रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ के बीच हुई। बोरीवली रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लोकल ट्रेन की चपेट में आये युवक को जख्मी हालत मे पास के शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की रेलवे पुलिस जांच कर रही है। जांच में इस बात की पुष्टी की जाएगी कि मृतक युवक का एक्सीडेंट हुआ है या उसने आत्महत्या की है। और उसके साथ हादसे के समय प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग कौन थे और कहां से आए थे।

खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस को उसके पास से कोई सुसाइड नोट, मोबाइल फोन या अन्य दस्तावेज नहीं मिले है। बोरीवली जीआरपी पुलिस ने एडीआर (Accidental Death Report) के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि रेल प्रशासन बार-बार जनता से अपील करता है कि सभी लोग ट्रेन से यात्रा करते समय सावधानी बरतें। लेकिन कई लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं और इस तरह के हादसे का शिकार बनते है। वहीँ, इस घटना से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर मस्ती करना कितना भारी पड़ सकता।

Story Loader