scriptMumbai youth on honeymoon falls off horse in Matheran hill station died | हनीमून मनाने माथेरान हिल स्टेशन गया था मुंबई का कपल, घोड़ा हुआ बेकाबू, युवक की गिरने से मौत | Patrika News

हनीमून मनाने माथेरान हिल स्टेशन गया था मुंबई का कपल, घोड़ा हुआ बेकाबू, युवक की गिरने से मौत

locationमुंबईPublished: Jan 30, 2023 04:30:54 pm

Submitted by:

Dinesh Dubey

Youth Dies After falling from horse in Matheran: माथेरान में घोड़े से गिरने के बाद गंभीर रूप से जख्मी हुए 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। युवक ने उल्हासनगर (Ulhasnagar News) के एक अस्पताल में शनिवार को अंतिम सांस ली।

matheran_horse_death.jpg
माथेरान में घोड़े से गिरने से युवक की मौत
Raigad Matheran News: मुंबई से करीब रायगढ़ जिले (Raigad) में स्थित मशहूर हिल स्टेशन माथेरान (Matheran) में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। पिछले सप्ताह घुड़सवारी के दौरान गिरने से युवक के सिर में गंभीर चोट लगी थी। पीड़ित की पहचान मोहम्मद अली रोड (Mohammed Ali Road) के निवासी के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी के साथ एक अन्य जोड़े के साथ माथेरान हनीमून पर आया था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.