23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Muslim Reservation: महाराष्ट्र में मुस्लिमों को फिर मिलेगा आरक्षण? अजित पवार ने कही बड़ी बात

Muslim Reservation: मुस्लिम आरक्षण मोर्चा ने मुस्लिम समुदाय को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण देने की मांग की है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 25, 2023

ajit_pawar.jpg

अजित पवार को बड़ी राहत

Ajit Pawar on Muslim Reservation: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एक बार फिर मुस्लिम आरक्षण का समर्थन किया है और कहा है कि वह इस मामले को मुख्यमंत्री के सामने उठाएंगे। उन्होंने दोहराया कि शिक्षा में मुसलमानों को आरक्षण (Maharashtra Muslim Reservation) देने के मामले पर वह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात करेंगे।

पुणे में प्रेस कांफ्रेंस में एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने कहा, “पहले, जब मुसलमानों को आरक्षण दिया गया था, तो अदालत ने शिक्षा में आरक्षण की अनुमति दी थी, लेकिन नौकरी में नहीं... महाराष्ट्र सरकार तीन पार्टियों की है... इसलिए मैं इस मुद्दे को सीएम और डिप्टी सीएम के सामने रखूंगा और हम इसका समाधान ढूंढने की कोशिश करेंगे।“ यह भी पढ़े-Maharashtra: सीएम शिंदे समेत 16 शिवसेना विधायक ‘अयोग्य’ हुए तो... बीजेपी का प्लान B तैयार?

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता अजित पवार ने शुक्रवार को कहा था कि वह अल्पसंख्यक समुदाय को शिक्षण संस्थानों में एडमिशन में 5 प्रतिशत आरक्षण देने के मामले पर शिंदे और फडणवीस से बात करेंगे। उन्होंने कहा, “मैं कोई भी फैसला लेने से पहले शिंदे और फडणवीस से बात करूंगा।”

मालूम हो कि साल 2014 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र की तत्कालीन सरकार ने मराठा समुदाय के लिए नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण का प्रावधान करते समय शिक्षण संस्थानों में मुस्लिमों का पांच प्रतिशत कोटा बनाया था। हालांकि बाद में बीजेपी-शिवसेना सरकार ने मराठों को आरक्षण देने के लिए एक नया कानून पेश किया, साथ ही मुस्लिम आरक्षण को खत्म कर दिया। तब फडणवीस मुख्यमंत्री थे।

बता दें कि मुस्लिम आरक्षण के लिए 21 अक्टूबर को पहला मुस्लिम सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। मुस्लिम आरक्षण मोर्चा के अजमल खान ने मुस्लिम समुदाय को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण देने की मांग की है। उन्होंने कहा, अजित पवार के अमित शाह से अच्छे संबंध हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि मुस्लिम आरक्षण के फैसले को लेकर अमित शाह की सहमति ली जानी चाहिए।