28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई कल बनेगी आंदोलन का अखाड़ा, MVA के विरोध मार्च के जवाब में BJP करेगी माफी मांगो प्रदर्शन

Mumbai MVA Protest March BJP Agitation: आशिष शेलार ने कहा, मुंबई के सभी विधायक, पूर्व नगरसेवक, पदाधिकारी कल शहर में ‘माफी मागो आंदोलन’ करेंगे। बीजेपी नेता ने बताया कि वे काले झंडे लगाकर विरोध करेंगे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 16, 2022

Uddhav Thackeray Sharad Pawar

MLC चुनाव के बाद अब उपचुनाव में भी उद्धव गुट को नहीं मिला मौका

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में महापुरुषों के अपमान को लेकर राजनीति तेज हो गई है। अब तक सूबे के विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (MVA) बीजेपी व शिंदे गुट पर हमला बोल रहे थे। लेकिन अब बीजेपी ने भी एमवीए (शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में बीजेपी ने शिवसेना उद्धव गुट के खिलाफ सड़क पर उतरने की धमकी दी है।

बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष आशिष शेलार (Ashish Shelar) का आरोप है कि उद्धव खेमे के दिग्गज नेता संजय राऊत (Sanjay Raut) ने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर (Dr. Babasaheb Ambedkar) का अपमान किया है। उन्हें इसके लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए। साथ ही उन्होंने ठाकरे गुट की नेता सुषमा अंधारे पर हिंदू देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया है। यह भी पढ़े-‘मुंबई में विरोध मार्च की अनुमति नहीं दी तो..’, संजय राउत की महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी


बीजेपी ने पूछा- उद्धव ठाकरे चुप क्यों?


शेलार ने इस मुद्दे पर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे की चुप्पी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि इस पर उद्धव ठाकरे को मौन नहीं रहना चाहिए और अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। बीजेपी नेता ने बताया की राउत और अंधारे को अपने बयान पर माफी मांगनी पड़ेगी और इस मांग को लेकर शनिवार को बीजेपी धरना प्रदर्शन करने वाली है।

बीजेपी करेगी ‘माफी मागो आंदोलन’

आशिष शेलार ने कहा, मुंबई के सभी विधायक, पूर्व नगरसेवक, पदाधिकारी कल शहर में ‘माफी मागो आंदोलन’ करेंगे। बीजेपी नेता ने बताया कि वे काले झंडे लगाकर विरोध करेंगे। मीडिया से बातचीत करते हुए आशिष शेलार ने पूछा कि शिवसेना की उपनेता सुषमा अंधारे ने हिंदू धर्म के बारे में जो बयान देने की हिम्मत की, क्या वह अन्य धर्मों के मामले में ऐसा करतीं है? इसमें क्या उद्धव ठाकरे की मौन सहमति है।

शेलार ने आगे कहा “उन्होंने (सुषमा अंधारे) भगवान रामचंद्र, भगवान शंकर के बारे में जिन वाक्यों का इस्तेमाल किया, वे गंभीर हैं। आप बोल रहीं है तो आपकी पार्टी के नेता को इसका जवाब देना चाहिए। वे चुप क्यों हैं? राज्यपाल ने माफी मांगी। केंद्र के समक्ष अपनी स्थिति प्रस्तुत की।“

संजय राउत पर बीजेपी हुई हमलावर

संजय राउत ने कथित तौर पर बाबासाहेब अंबेडकर के जन्म स्थान को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है। शेलार ने कहा कि विधायक भाई दिनकर ने उन्हें इससे संबंधित एक किताब भी भेजी थी। संजय राउत अज्ञानता फैलाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते है। वह अंबेडकर के जन्म स्थान के बारे में भ्रम फैलाने की हद तक पहुंच गए हैं। आशिष शेलार ने आरोप लगाया कि जिस कांग्रेस ने बाबासाहेब अंबेडकर को चुनाव में हराया, उसी कांग्रेस के साथ जाकर संजय राउत इस तरह के बयान दे रहे हैं।

दरअसल राउत ने भीमराव आंबेडकर को महाराष्ट्र का सुपुत्र बताया था। इस पर बीजेपी की महाराष्ट्र महिला मोर्चा अध्यक्ष चित्रा वाघ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि आंबेडकर का जन्म मध्यप्रदेश के मऊ में हुआ था। इस वजह से संजय राउत भड़क और कहा दिया कि बीजेपी के कुछ लोगों का दिमाग कीड़े-मकोड़े का हो गया है।

कल MVA भी निकालेगी विरोध मार्च

गौरतलब हो कि छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ टिप्पणी, कर्नाटक के साथ सीमा विवाद, किसानों का मुआवजा सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर एमवीए भी कल (17 दिसंबर) मुंबई में विशाल विरोध मार्च निकालेगी। शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी और कांग्रेस के नेता इस विरोध मार्च में लाखों लोगों के शामिल होने का दावा कर रहे है।