2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nagpur: पिता के थे अवैध संबंध, बेटी ने 5 लाख की सुपारी देकर करवा दी हत्या, जानें पूरा मामला

Maharashtra Nagpur News: वारदात के दौरान हमलावर पेट्रोल पंप से 1.34 लाख रुपये नकद भी लूट लिए थे। जबकि मृतक दिलीप को बचाने की कोशिश में एक पेट्रोल पंप कर्मचारी भी घायल हो गया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

May 24, 2023

police_5.jpg

वसई में बच्ची की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Nagpur Crime News: महाराष्ट्र के नागपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां 35 वर्षीय बेटी ने अपने ही पिता की हत्या की सुपारी देकर हत्या करवा दी। नागपुर ग्रामीण पुलिस ने भिवापुर (Bhiwapur) के पेट्रोल पंप मालिक दिलीप (Dilip Sontakke) की हत्या करवाने के आरोप में उनकी बेटी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला ने अपने पिता की हत्या के लिए कथित रूप से 5 लाख रूपये की सुपारी दी थी। 17 मई को नागपुर-नागभिद हाईवे (Nagpur-Nagbhid Highway) पर स्थित पेट्रोल पंप पर तीन नकाबपोश हमलावरों ने दिलीप पर 15 बार चाकू से वॉर किया। जिससे उनकी मौत हो गई। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: जानलेवा बना समृद्धी महामार्ग! चाचा के अंतिम संस्कार से लौट रहे 4 भाईयों की हादसे मे मौत

पुलिस ने कहा कि पेट्रोल पंप मालिक दिलीप की बेटी प्रिया माहुरटले (Priya Mahurtale) इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी है। जांच में पता चला कि दिलीप के विवाहेतर संबंध (Extramarital Affair) थे। दिलीप अपने कथित नाजायज रिश्ते का विरोध करने पर पत्नी और आरोपी बेटी समेत परिवार के अन्य लोगों को प्रताड़ित कर रहा था। इसलिए प्रिया ने अपने पिता को मरवाने का फैसला किया।

प्रिया को अदालत ने दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। बताया जा रहा है कि प्रिया का पति किशोर भी अपने ससुर के पेट्रोल पंप पर काम करता था। पुलिस ने कहा कि मृतक दिलीप अक्सर भिवापुर में रहने वाली दूसरी महिला के नाम पर अपनी संपत्ति ट्रांसफर करने की धमकी भी देता था।

वारदात के दौरान हमलावर पेट्रोल पंप से 1.34 लाख रुपये नकद भी लूट लिए थे। जबकि दिलीप को बचाने की कोशिश में एक पेट्रोल पंप कर्मचारी भी घायल हो गया।

पुलिस ने तीन हमलावर शेख अफरोज उर्फ इमरान हनीफ (33), मोहम्मद वसीम लाल मोहम्मद (21) और जुबैर खान (25) को हत्या के कुछ घंटों के भीतर ही पकड़ लिया। जबकि भिवापुर और उमरेर पुलिस ने अफरोज और वसीम को जंगल में भागने की कोशिश के दौरान पकड़ लिया था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने मृतक की बेटी प्रिया की पूरी साजिश का खुलासा कर दिया।