
Mumbai Rape Case
महाराष्ट्र के नागपुर जिले से एक शर्मशार करने वाला मामला सामने आया हैं। नागपुर पुलिस ने नाबालिग बेटी से बार-बार रेप करने के आरोप में 30 साल शख्स को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुलिस ने यह जानकारी दी हैं। मूल रूप से बिहार का रहने वाला आरोपी फिलहाल नागपुर शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर कलमेश्वर कस्बे के एमआईडीसी इलाके में अपनी वाइफ और 9 साल की पीड़िता बेटी के साथ रह रहा है। पुलिस ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि आरोपी ने कथित तौर पर पिछले दो महीने में लड़की का कई बार यौन शोषण किया।
सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात जब आरोपी ने फिर से यह घिनौना काम किया तो उसकी वाइफ ने कलमेश्वर पुलिस में शिकायत कर दी। इस मामले को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत बलात्कार और अन्य आरोपों में केस दर्ज किया गया है। यह भी पढ़े: Maharashtra Gram Panchayat Election 2022: 7750 ग्राम पंचायतों इलेक्शन का हुआ एलान, 18 दिसंबर को होगा मतदान; 20 दिसंबर को काउंटिंग
डोंगरी इलाके में सामने आया था नाबालिक से बलात्कार का मामला: वहीं बीते दिनों मुंबई के डोंगरी इलाके में 11 साल की नाबालिग के साथ बलात्कार का मामला सामने आया। डोंगरी पुलिस ने नाबालिग के बयान के आधार पर 58 साल के आरोपी स्वामी कृष्णाचार्य महाराज के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पोक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मासूम ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी, लेकिन ट्यूशन टीचर नहीं होने की वजह से वह बाहर खड़ी होकर टीचर का प्रतीक्षा कर रही थी। नाबालिग के मुताबिक, अकेला देखकर आरोपी उसे एक सुनसान जगह पर ले गया और उसका रेप किया। इस घटना की जानकारी मासूम ट्यूशन टीचर को दी। ने जिसके बाद टीचर ने तुरंत पुलिस को फोन किया। पुलिस ने मौके पर आकर वॉचमैन स्वामी कृष्णाचार्य महाराज को गिरफ्तार कर लिया।
Updated on:
09 Nov 2022 10:13 pm
Published on:
09 Nov 2022 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
