23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागपुर: इंजीनियरिंग की परीक्षा में फेल हुआ छात्र, घर में फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी

Nagpur News: मृतक छात्र इंजीनियरिंग के छठे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित होने के बाद से तनाव में था। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 24, 2023

Truck driver killed in road accident in Thane

ठाणे में सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत

Engineering Student Suicide: महाराष्ट्र के नागपुर जिले (Nagpur News) में इंजीनियरिंग (Engineering) के एक छात्र ने परीक्षा में असफल होने पर अपनी जान दे दी। यह दुखद घटना नागपुर शहर के पचपावली पुलिस थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने बताया कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे 25 वर्षीय छात्र ने कथित तौर पर परीक्षा में कुछ विषयों में कम नंबर मिलने के बाद खुदकुशी कर ली।

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्र इंजीनियरिंग के छठे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित होने के बाद से तनाव में था। कथित तौर पर इसीलिए उसने अपने घर पर फांसी लगा ली। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। यह भी पढ़े-HSC Result: 12वीं में फेल होने पर नागपुर की छात्रा ने दी जान, नहीं मिला सुसाइड नोट

पचपावली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि छात्र के पिता ने बुधवार सुबह करीब पांच बजे उसे वैशाली नगर उद्यान के पास अपने घर में छत के पंखे से रस्सी के सहारे लटका हुआ पाया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को अपने माता-पिता के साथ खाना खाने के बाद छात्र सोने के लिए अपने कमरे में चला गया था। उसके पिता ने बाद में उसे पंखे से लटका हुआ पाया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा।

पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र नागपुर शहर के ही एक निजी कॉलेज में इंजीनियरिंग की चतुर्थ वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि छात्र छठे सेमेस्टर की परीक्षा के कुछ विषयों में फेल हो गया था। उसके पिता एक सरकारी विभाग में क्लर्क के तौर पर काम करते हैं।