
Nagpur Traffic Police
महाराष्ट्र के नागपुर से ताजा मामला सामने आया है कि ट्रैफिक पुलिस ने कार टोइंग का विरोध कर रहे एक शख्स को जमकर पीटा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और महिलाएं सोशल मीडिया पर नागपुर ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रही हैं। शहर के सक्करदरा इलाके के तिरंगा चौक में एक होटल के सामने बाइक खड़ी की थी। ट्रैफिक पुलिस द्वारा अनुबंधित एक टोइंग वैन बाइक उठा रही थी जब होटल के सुरक्षा गार्ड ने इस पर आपत्ति जताई।
इस पर बहस के बाद पुलिस ने सुरक्षा गार्ड की पिटाई कर दी। इसका वहां मौजूद नागरिकों ने विरोध किया। कुछ नागरिकों ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यह भी पढ़ें: Maharashtra Auto-Taxi Strike: 31 जुलाई से महाराष्ट्र के ऑटो-टैक्सी चालकों की हड़ताल, सामने आई ये बड़ी वजह
ट्रैफिक पुलिस की टोइंग वैन बाइक को उठा रही थी तब वहा खड़े एक सुरक्षा गार्ड ने इसका विरोध किया। इसके बाद पुलिस ने सुरक्षा गार्ड की पिटाई शुरू कर दी। वहां मौजूद लोगों ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया। एक तरफ शहर में फुटपाथ व पार्किंग की जगह अतिक्रमण कर ली गई है। लेकिन दूसरी ओर निजी ठेकेदारों को नियुक्त कर पे एंड पार्क के नाम पर नागरिकों से पैसे लुटे जा रहे है। वहा के गुस्साए लोगों ने सवाल उठाया है कि क्या हमें हर चीज के लिए भुगतान करना पड़ेगा?
बता दें कि इस मामले पर पूछे जाने पर सक्करदरा यातायात विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयेश भंडारकर ने कहा कि केवल एक वीडियो वायरल हुआ है। अगर आप पूरा वीडियो देखेंगे तो घटना की सच्चाई सामने आ जाएगी। पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने का अधिकार किसी को नहीं है। उस सुरक्षा गार्ड ने पुलिस कार्रवाई में बाधा डाली। बाद में सुरक्षा गार्ड ने लिखित में माफी भी मांगी।
कुछ दिनों पहले सक्कादरा क्षेत्र में नो पार्किंग जोन में खड़ी वाहन को उठाने की कार्रवाई की जा रही थी। पुलिस टीम को देख चालक वाहन पर बैठ गया। हालांकि, मुजर ठेकेदार के एक कर्मचारी ने क्रेन पर चालक सहित वाहन को उठा लिया। पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए रस्सा वाहन पर तैनात पुलिसकर्मी का विभाग बदल दिया है।
Updated on:
26 Jul 2022 08:51 pm
Published on:
26 Jul 2022 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
