10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाना पाटेकर को मुंबई पुलिस से मिली क्लीन चिट

मी टू : अभिनेत्री तनुश्री ने लगाया था फिल्म के सेट पर गलत तरीके से छूने का आरोप -पुलिस टीम को नाना के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Binod Pandey

Jun 13, 2019

patrika mumbai

नाना पाटेकर को मुंबई पुलिस से मिली क्लीन चिट

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री ने पिछले साल अभिनेता नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। तनुश्री ने ब्लॉग में बताया था कि हॉर्न ओके प्लीज नामक फिल्म के सेट पर गाने के स्टेप समझाने के लिए पाटेकर ने उन्हें गलत तरीके से टच किया था। बॉलीवुड में यह मी टू की शुरुआत थी। इसके बाद तो कई अभिनेत्रियां सामने आईं। हरेक ने अपने-अपने हिसाब से बॉलीवुड में उत्पीडऩ की कहानी सुनाई। मी टू के घेरे में एक पत्रकार भी फंसे, जिन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा।
तनुश्री की ओर से लगाए गए आरोप की जांच रिपोर्ट (बी समरी) पुलिस की ओर से अदालत में दाखिल की गई है। इसमें साफ लिखा है कि अभिनेत्री के विनयभंग से जुड़े आरोप के मामले में वरिष्ठ अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। देश भर में मी टू मुहिम को हवा देने वाली अभिनेत्री तनुश्री ने पाटेकर के अलावा डांस डायरेक्टर गणेश आचार्य, सामी सिद्दीकी और राकेश सांरग के खिलाफ पिछले साल 10 अक्टूबर को ओशिवरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया था।
पाटेकर के खिलाफ तनुश्री के आरोप को मुंबई पुलिस ने गंभीरता से लिया। पुलिस ने मामले की जांच कराई। मिली जानकारी अनुसार पुलिस टीम को नाना के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। तनुश्री के वकील नितिन सातपुते ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। कई गवाहों के बयान दर्ज नहीं किए गए हैं। सिर्फ एक गवाह का बयान, वह भी आधा-अधूरा रिकॉर्ड किया गया। हम पुलिस की समरी रिपोर्ट नहीं मानेंगे, हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे।