
Nashik
कुछ लोग शराब पीने के बाद कुछ भी महसूस नहीं करते है और कुछ लोग शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा करते हैं। ऐसा ही एक मामला नासिक जिले के इगतपुरी से सामने आया है। जहां शराब के नशे में धुत एक महिला ने एसटी बस में चढ़कर हंगामा किया तो हर कोई हैरान रह गया। रात में जब बस इगतपुरी में एक स्टॉप पर रुकी तो नशे में धुत एक महिला बस में चढ़ गई और कंडक्टर और चालक से गाली-गलौज करने लगी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
महिला पुलिस ने हंगामा करने वाली महिला से भी पूछताछ की। लेकिन महिला ने उन्हें सही तरीके से जवाब नहीं दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, नासिक जिले के घोटी बस अड्डे से शेनित पिहरी जा रही एसटी बस में एक महिला सवार हुई, जिसके बाद महिला बस में सवार यात्रियों, कंडक्टर व चालक को गालियां देने लगी। घटना के बारे में जवाब देते हुए उसने पुलिस को करारा जवाब भी दिया। इससे पुलिस भी उलझ गई। यह भी पढ़ें: Mumbai news: मुंबई में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को मिलेगी अब दोगुनी रफ्तार, जानें क्या है तैयारी
वायरल हो रहे इस वीडियो के मुताबिक शराबी महिला आदिवासी समुदाय के बच्चों की बात कर रही है, इसके अलावा वह बस के ड्राइवर और कंडक्टर को गालियां देती नजर आ रही है। लेकिन जब पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो सभी हैरान रह गए जब पुलिस को पता चला कि वह होश में नहीं है क्योंकि उसने काफी शराब पी रखी थी।
बता दें कि इस घटना के बाद महिला को एसटी बस का चालक सीधे घोटी थाने ले आया और महिला को पुलिस के हवाले कर दिया। थाने लाए जाने के बाद महिला होश में आने की बजाय और भड़क उठी। पुलिस ने आखिरकार महिला से पूछताछ शुरू की। इसके बाद महिला ने पुलिस को ही गाली देने लगी। इसके बाद महिला ने पुलिस को बताया कि मैंने किसी को नहीं पीटा। एक महिला पुलिस अधिकारी ने महिला के दोनों हाथ पकड़ लिए और उससे पूछताछ करने लगी। उसी समय यह महिला रादकुंडी आई थी। इस दौरान घोटी थाने में जमकर हंगामा हुआ।
Updated on:
28 Aug 2022 08:05 pm
Published on:
28 Aug 2022 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
