21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

nashik news : 397 खरतनाक इमारतों को खाली करने का आदेश

आयुक्त ने कहा-कुछ हुआ तो जिम्मेदार नहीं होगी मनपा शहर के पंचवटी में 150, नासिक पश्चिम में 103, नासिक पूर्व में 39, सिडको में 23, सातपुर में 15, नासिक रोड इलाके में 67 जर्जर इमारतें हैं। प्रशासन ने अति जर्जर 397 इमारतों को खाली कराने के लिए पुलिस की मदद लेने का भी मन बनाया है। अति जर्जर इमारतों को खाली करने का नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Binod Pandey

Jul 06, 2019

patrika pic

nashik news : 397 खरतनाक इमारतों को खाली करने का आदेश

नासिक. शहर में 397 इमारतें खतरनाक हैं, जिन्हें खाली करने का आदेश मनपा ने जारी किया है। मनपा आयुक्त राधाकृष्ण गमे ने उक्त इमारतों के रहवासियों को घर खाली कर सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा है। साथ ही ायुक्त ने यह भी बात कही है कि बारिश के दौरान जर्जर इमारतों से जुड़ा कोई हादसा हुआ तो, इसके लिए मनपा प्रशासन जिम्मेदार नहीं होगा। शहर में अपना घर प्रोजेक्ट के परिसर में पानी की टंकी गिरने से जुड़े हादसे के बाद मनपा प्रशासन सख्ती के मूड में है।


मिली जानकारी अनुसार शहर के पंचवटी में 150, नासिक पश्चिम में 103, नासिक पूर्व में 39, सिडको में 23, सातपुर में 15, नासिक रोड इलाके में 67 जर्जर इमारतें हैं। प्रशासन ने अति जर्जर 397 इमारतों को खाली कराने के लिए पुलिस की मदद लेने का भी मन बनाया है। अति जर्जर इमारतों को खाली करने का नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका है।
गमे ने कहा कि जर्जर इमारतें गिरने पर मनपा की किरकिरी होती है। दूसरी तरफ प्रशासन की ओर से अति जर्जर बिल्ंिडगों में रह रहे लोगों को घर खाली करने का नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका है। ऐसी इमारतों में रहने वाले जो लोग अपने से घर नहीं खाली करेंगे, उन्हें पुलिस की मदद से बाहर निकाया जाएगा। पुलिस आयुक्त के नाम सोशल मीडिया पर गलत संदेश नांगरे ने दिया फेसबुक के कुछ पन्नों को हटाने का आदेश