14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नासिक के शेल्टर होम में 6 लड़कियों का यौन उत्पीड़न, महाराष्ट्र पुलिस चीफ को नोटिस जारी

Nashik Shelter Home: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) इस मामले में सख्त हुआ है। एनएचआरसी ने प्राइवेट शेल्टर होम में लड़कियों के कथित यौन शोषण की रिपोर्ट पर महाराष्ट्र के पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Nov 29, 2022

Satara Patan police.jpg

सतारा में घर में मिले 4 शव, आत्महत्या या हत्या?

Sexual Harassment at Nashik Shelter Home: महाराष्ट्र के नासिक जिले से जघन्य अपराध का मामला सामने आया है। जहां एक बालिका शेल्टर होम में नाबालिग समेत कई लड़कियों का यौन शोषण किया गया है। इस घिनौनी करतूत को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि शेल्टर होम का संचालक है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) इस मामले में सख्त हुआ है। एनएचआरसी ने प्राइवेट शेल्टर होम में लड़कियों के कथित यौन शोषण की रिपोर्ट पर महाराष्ट्र के पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया है। आयोग का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट है कि संबंधित जिले के अधिकारी शेल्टर होम का उचित पर्यवेक्षण करने में विफल रहे हैं। एनएचआरसी ने बयान जारी कर कहा है कि उसने इस मामले से जुड़ी मीडिया की खबरों का स्वत: संज्ञान लिया है। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी छोड़ सकते है पद! संजय राउत के ट्वीट से मची खलबली

आरोप है कि नासिक जिले में स्थित शेल्टर होम के संचालक हर्षल बालकृष्ण मोरे के वहां रह रही कई लड़कियों का यौन शोषण किया है। हर्षल के खिलाफ एक नाबालिग ने रेप करने का मामला दर्ज करावाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिनों पहले 14 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार के आरोप में हर्षल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

एनएचआरसी ने कहा कि इस मामले में अगर सच्चाई है तो यह मानवाधिकारों के उल्लंघन के गंभीर मुद्दे को उठाती है। एनएचआरसी ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर छह हफ्ते में मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

खबरों के मुताबिक, शेल्टर होम की 15 छात्राओं से पूछताछ की गई तो उनमें से छह ने आरोपी यानी संचालक हर्षल के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कानून के तहत मामला दर्ज किया है। फ़िलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।