22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Navi Mumbai घनसोली में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या

पिछले साल ही तय हुई थी दोनों की शादी  

less than 1 minute read
Google source verification
Navi Mumbai  घनसोली में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या

Navi Mumbai घनसोली में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नवी मुंबई. घनसोली में एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली है। इससे समूचे परिसर में सन्नाटा पसर गया है। प्रेमी युगल का शव लड़के के घर पर मिला है। आखिर प्रेमी युगल आत्महत्या के लिए क्यों मजबूर हुए, यह किसी के समझ में नहीं आ रहा। क्योंकि पिछले साल ही दोनों की शादी तय की गई थी।
मिली जानकारी अनुसार घनसोली स्थित सिंप्लेक्स सोसायटी में दत्ता वरे अपने परिवार के साथ रहता था। दत्ता का साक्षी गोले नामक युवती के साथ प्रेम संबंध था। शुरुआती ना-नुकुर के बाद दोनों परिवार शादी के लिए राजी हो गए। नवंबर, 2018 में इनकी शादी तय हो गई थी।
इसके बावजूद दोनों परिवारों के बीच दरार कायम थी। आशंका जताई जा रही है कि शादी टूटने के डर से प्रेमी युगल परेशान थे, जिस कारण दोनों ने आत्महत्या की। आखिर प्रेमी युगल आत्महत्या के लिए क्यों मजबूर हुए, यह किसी के समझ में नहीं आ रहा। क्योंकि पिछले साल ही दोनों की शादी तय की गई थीरबाले पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।