20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवी मुंबई से करोडो का जेवरात लेकर फरार मैनेजर राजस्थान के पाली से गिरफ्तार , एक फरार

नवी मुंबई के गहना ज्वेलर्स से करोडो का जेवरात लेकर फरार मैनेजर राजस्थान के पाली से गिरफ्तार , एक फरार राजस्थान के राजसमंद जिले के सराइत अपराधी के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम 15 वर्षो से मालिक के ही घर में रहकर करता था काम मालिक के विश्वास का फायदा उठाकर चोरी को दिया अंजाम  

2 min read
Google source verification
,

नवी मुंबई से करोडो का जेवरात लेकर फरार मैनेजर राजस्थान के पाली से गिरफ्तार , एक फरार,नवी मुंबई से करोडो का जेवरात लेकर फरार मैनेजर राजस्थान के पाली से गिरफ्तार , एक फरार

नागमणि पांडेय

मुंबई . नवी मुंबई के वाशी सेक्टर 14 स्थित गहना ज्वेलर्स दुकान से लगभग एक करोड़ रुपए के जेवरात लेकर फरार मैनेजर को वाशी पुलिस ने राजस्थान के राजसमंद जिले से गिरफ्तार किया है | जब की फरार एक आरोपी की तलाश कर रही है | गिरफ्तार आरोपी के पास से 59 लाख का जेवरात बरामद किए जाने की जानकारीवाशी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल देशमुख ने दिया |

वाशी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक (क्राइम ) संजीव धुमाल के अनुसार फरार कर्मचारी गोपाल सोलंकी (40) को राजस्थान के राजसमंद जिले से गिरफ्तार किया है |जब की इसके साथ का एक आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है | जांच अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक प्रभाकर शीउरकर ने दिए जानकारी अनुसार वाशी सेक्टर 14 स्थित गहना ज्वेलर्स मालिक अशोक सोहनलाल बडोला की दुकान में पिछले15 वर्ष से दुकान का कामकाज गोपाल सोलंकी संभाल रहा था, ज्वेलर्स मालिक अधिकतर राजस्थान एवं इधर-उधर के काम से बाहर रहते थे, इसलिए दुकान की पूरी जिम्मेदारी सोलंकी को सौंप दिया था। पिछले सप्ताह बडोला अपने गांव राजस्थान चले गए थे। इस बीच गोपाल के साथ कुछ कर्मचारी दुकान की देखभाल कर रहे थे, लेकिन 10 नवंबर के रात को दुकान से उसने करीब 1 करोड़ रुपए कीमत का ढाई किलो आभूषण लेकर बाकायदा दुकान बंद करके भाग गया। सोमवार को सुबह जब समय पर दुकान नही खुली तो गोपाल से संपर्क किया गया, लेकिन उससे संपर्क नही हो पाया तब दुकान मालिक बडोला से संपर्क करके जानकारी दी गई तो उन्होंने वाशी में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से संपर्क करके दुकान पर जाने के लिए कहा। दुकान पर पहुंचने के बाद वहां का जायजा लिया तो यह आशंका हुई कि कुछ तो दुकान में गड़बड़ी हुई है। इसलिए वाशी पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर डुप्लीकेट चाबी के माध्यम से जब दुकान खोला गया तो करोड़ों के जेवरात नदारत थे। इस तरह की जानकारी होने के बाद बड़ोला का शक गोपाल पर और भी बढ़ गया | इसके बाद सहायक पुलिस आयुक्त सतीश गोवेकर ,वरिष्ठ पुलिस निरीखक अनिल देशमुख ,पुलिस निरीक्षक संजीव धुमाल के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक प्रभाकर शीउरकर ,पुलिस नाईक महेश जाधव ,हनुमान आंधले , राहुल वाघ की टीम गोपाल सोलंकी की तलाश में राजस्थान के राजसमंद जिले के कोभलगढ़ स्थित बानसा गांव में पहुंची | लेकिन सोलंकी वंहा नही मिला ।पुलिस को जानकारी मिली की वह राजस्थान के ही पाली में छिपा हुआ है ।जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया ।उसके पास से चोरी किये गए 59 लाख 91 हजार 500 रुपये के जेवरात बरामद किए है | उससे पूछताछ किए जाने पर बताया की उदयपुर के ही उसके एक साथीदार के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है | इस चोरी के बाकी के जेवरात भी उसके पास ही है | पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार करने के लिए टीम लगाए जाने का दावा किया है | वंही वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल देशमुख ने पत्रिका के माध्यम से जेवेलर्स मालिकों से आवाहन किया है की किसी भी तरह से कर्मचारियों पर भरोसा ना करे | काम पर रखने से पहले उसकी पूरी जानकारी पुलिस स्टेशन में जमा कराये या फिर अपने पास रखे | ताकि किसी भी तरह की घटना में पत्ता लगाने में आसानी होगी |